महिषी. प्रदेश राजद नेतृत्व के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को राजद के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. क्षेत्र के बलुआहा स्थित शिक्षक संघ भवन में प्रखंड अध्यक्ष शंभू मुखिया की अध्यक्षता व जिलाध्यक्ष प्रो ताहिर हुसैन की उपस्थिति में पार्टी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते महिषी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व सदस्यता अभियान प्रभारी डॉ गौतम कृष्ण ने कहा कि यह सदस्यता अभियान का प्रथम चरण है. अभियान में राजद के सभी नेता ईमानदारी से काम करें. जिससे संगठन को और मजबूती मिले. जिलाध्यक्ष मो ताहिर ने कहा क़ि पार्टी के कार्यकर्ता ही संगठन व पार्टी को सत्ता पर काबिज करते हैं. विधानसभा चुनाव से पूर्व संगठन को और अधिक संबल बनाना हम सबों की जिम्मेदारी है. बैठक को पूर्व मुखिया व पार्टी के वरिष्ठ नेता ललित कुमार यादव, तेज नारायण यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष तंजीम अहमद, भवेश सिंह, भास्कर कुमार ठाकुर, अख्तर हुसैन, दिनेश, अरशद अली सहित अन्य ने संबोधित किया. सभी पंचायत अध्यक्ष को सदस्यता रसीद भी हस्तगत कराते ससमय कार्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर विमल यादव, गुलाम मुस्तफा, लक्ष्मी यादव, हीरा लाल यादव, जगा लाल, शिव ठाकुर, संतोष यादव, महाबीर चौधरी, बच्चन शर्मा, उमेश यादव,राजकिशोर पासवान सहित महिषी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के राजद कार्यकर्ता मौजूद थे. फोटो – सहरसा 15- सदस्यता अभियान की शुरूआत करते नेता व कार्यकर्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है