11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुक्कड़ नाटक में आरजेएम कॉलेज रहा प्रथम

नुक्कड़ नाटक में आरजेएम कॉलेज रहा प्रथम

रमेश का महिला महाविद्यालय में हुआ अंतर स्नातक नाट्य प्रतियोगिता, सहरसा. रमेश का महिला महाविद्यालय में अंतर स्नातक नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के तहत आने वाले महाविद्यालयों में से सात महाविद्यालय ने भागीदारी निभायी. इनमें एमएलटी कॉलेज, एचपीएस कॉलेज निर्मली, एलएनएमएस कॉलेज बीरपुर, पीएस कॉलेज मधेपुरा, एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा, आरजेएम कॉलेज, आरएम कॉलेज, यूवीके कॉलेज कड़ामा के छात्र, छात्राओं ने मूक, एकांकी, नुक्कड़, प्रहसन, अनुकरण सहित अन्य विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का उद्घाटन क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद निदेशक डॉ अबुल फजल, अतिथि सचिव डॉ जैनेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य प्रो डॉ उषा सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया. कुलगीत व स्वागत गीत के बाद प्रधानाचार्या प्रो डॉ उषा सिन्हा का स्वागत वक्तव्य हुआ. उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते नाट्य के उदभव व विकास की चर्चा की व इसके महत्व पर प्रकाश डालते कहा कि नाट्य हमारे जीवन का हिस्सा है. हमारा पूरा जीवन नाट्य ही तो है. इसके बाद प्रस्तुतियां शुरू हुई. एकांकी में प्रथम स्थान एलएनएमएस कॉलेज को गड्ढा, द्वितीय स्थान एमएचएम कॉलेज को दुल्हों का बाजार एवं तृतीय स्थान पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा को सोशल मीडिया के दुष्परिणाम”””” पर मिला. मूक में आरएम कॉलेज को प्रथम, यूवीके कॉलेज, कड़ामा को द्वितीय व एलएनएमएस कॉलेज बीरपुर को तृतीय स्थान मिला. नुक्कड़ नाटक में प्रथम पुरस्कार आरजेएम कॉलेज, द्वितीय एमएलटी कॉलेज एवं तृतीय पुरस्कार आरएम कॉलेज को मिला. प्रहसन में प्रथम आरएम कॉलेज, द्वितीय एलएनएमएस कॉलेज एवं तृतीय यूवीके कॉलेज को मिला. मंच संचालन डॉ प्रत्यक्षा राज ने किया. उद्घाटनकर्ता डॉ अबुल फजल ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हअपना वक्तव्य दिया. मौके पर प्रो सूर्यमणि कुमार, डॉ एके ठाकुर, डॉ अनिल कुमार, नीलेन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉ अभय कुमार, डॉ अनिता, डॉ अजीता, डॉ वरुण कुमार, डॉ रमेशचन्द्र झा, डॉ मनोज नारायण भगत, डॉ रेणु, डॉ आरती, डॉ बेबी कुमारी, डॉ अनुजा कुमारी, डॉ निक्की, डॉ रमा, डॉ प्रियंका, डॉ जुबेदा नाज़, डॉ श्वेत शरण, डॉ वंदना मिश्रा, डॉ अर्चना दत्ता, डॉ रितु प्रिया, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ संजित कुमार सिंह, देववंश सिंह, जितेन्द्र कुमार, रंजन कुमार, कुमारी सरिता, सविता कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें