Road Accident: एनएच पर यात्रियों से भरी बस पलटी, 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल

Road Accident: सहरसा के बैजनाथपुर-मधेपुरा एनएच मुख्य मार्ग पर यात्रियों से भरी बस पलट गई. हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है की सहरसा से यात्रियों से भरी बस मधेपुरा की तरफ जा रही थी.

By Aniket Kumar | January 13, 2025 9:05 PM

Road Accident: सहरसा में एक बड़ा हादसा हो गया. जिले के बैजनाथपुर-मधेपुरा एनएच मुख्य मार्ग पर यात्रियों से भरी बस ने पलटी मार दी. हादसे में 10 से अधिक यात्री जख्मी हो गए. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी के मौत की खबर नहीं है. बताया जा रहा है की सहरसा से यात्रियों से भरी बस मधेपुरा की तरफ जा रही थी. इसी बीच रास्ते में बैजनाथपुर एनएच मुख्य मार्ग पर अचानक बस पलट गई. बस पलटने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना के तुरंत बाद इसकी जानकारी नजदीकी थाना बैजनाथपुर को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरमोद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया की यात्रियों से भरी बस सहरसा से मधेपुरा जा रही थी, जो अचानक बैजनाथपुर चौक के पास राइस मिल गोदाम के आगे पलट गई. हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.  

ग्रामीणों ने बचाई कई यात्रियों की जान

जानकारी के अनुसार, गाड़ी का नम्बर BR11PC9525 बताया जा रहा है. वही इस घटना में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने कई यात्रियों की जान बचाई. वहीं बस को जेसीबी गाड़ी की मदद से गढ्ढे से सुरक्षित स्थान पर निकाला. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सड़क हादसे की दूसरी खबर पढ़ें

पूर्णिया के बायसी थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 चरैया मोड़ के पास आज दोपहर दो बजे दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान डांगराहा गांव के निवासी रूस्तम के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक अपाचे बाइक ने डंगराहा पुल पार करने के कुछ देर बाद ही चरैया मोड़ के पास रुस्तम की मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया, जिससे बुरी तरह से वह घायल हो गये. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीण उसे अस्पताल ले गये, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. अपाचे बाइक सवार दोनों मौके से फरार हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. अंचल पदाधिकारी गणेश पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को काफी समझाया बुझाया और जाम को हटाया गया. ग्रामीणों का कहना था कि डांगराहा चेकपोस्ट पर एक नया ओपी भी खुला है. वहां निगरानी सख्त करने की जरूरत है. ग्रामीणों का आरोप है कि दुर्घटनाग्रस्त अपाचे बाइक में शराब थी.

ALSO READ: Bihar Teacher News: बीएड-डीएलएड धारक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर, भर्ती में नया नियम लागू

Next Article

Exit mobile version