Bihar News: रोहतास थाना अंतर्गत मझिगवां ग्राम में बुधवार को नौहट्टा अकबरपुर पथ पर ऑटो एक साइकल सवार को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गया और पलट गया.पलटने से एक वृद्ध व्यक्ति कि मौत हो गई और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. आनन-फानन में जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं मृतक के शव को सड़क पर रखकर लोगों ने प्रदर्शन किया और अपना विरोध जताया. सड़क जाम होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
घायलों को इलाज के बाद भेजा गया
हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान तिउरा निवासी राम लखन चंद्रवंशी (उम्र 60 वर्ष) के रूप में की गयी, जबकि घायल तिउरा गांव के कमोड़ देवी, पूनिया देवी, अनिता कुमारी, गुड़िया कुमारी, सुमन कुमार,नौहट्टा निवासी राजेंद्र महतो और उनकी पत्नी देवंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस से रोहतास पीएचसी पर लाया गया, जहां उन सभी का इलाज करा कर भेजा गया.
ALSO READ: Bihar News: सारण में एक की मौत! दो लोगों को धुंधला दिख रहा, जानिए जहरीला पेय पर एसपी क्या बोले…
शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया. लगभग दो घंटे तक लोग पैदल उतरकर रोहतास एवं नौहट्टा की तरफ आ जा रहे थे. वहीं एसआई उपेंद्र यादव सोनू कुमार ने परिजनों को समझा बुझाकर शव का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया.
सहरसा में सड़क हादसा
इधर, सहरसा में भी एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी. जिले के महिषी थाना क्षेत्र के सरोनी गांव के पास कोसी बांध पर सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान नवहट्टा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी 42 वर्षीय विकास मित्र मंजू देवी के रूप में हुई है. वहीं इस हादसे में उनके पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मंजू देवी अपने पति के साथ एक मीटिंग संपन्न करके वापस घर लौट रही थी. रास्ते में यह हादसा हुआ है.बताया जा रहा है कि बाइक सवार के रास्ते में बकरी आ जाने की वजह से दोनों सड़क हादसे का शिकार बन गए.