नहर के दबाव से टूटी सड़क

कुछ दिन पहले बनी थी पीसीसी सड़क

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 6:43 PM

कुछ दिन पहले बनी थी पीसीसी सड़क खेतों में फैला पानी, आवागमन बाधित सिमरी बख्तियारपुर कोसी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश व सिंचाई विभाग द्वारा छोड़े गये पानी से अधिकांश उप शाखा नहर लबालब हो गयी है .आरडी 280 रहुआमणि- सोनपुरा नहर के सिमरी बख्तियारपुर-बलवाहाट एनएच 107 के खोजूचक नहर पुल से सटे हाल फिलहाल निर्मित पीसीसी सड़क कुछ दूरी में बह गयी. जिस कारण आसपास के खेतों में पानी भर गया तथा आवागमन बाधित हो गया है. हालांकि सिंचाई विभाग के पदधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर टूटे नहर को दुरुस्त कराने में लगे हुए हैं. नहर टूटने के संबंध में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सियाराम पासवान ने कहा कि नहर बिल्कुल दुरस्त है. नहर में पानी छोड़ने से पूर्व नहर की सफाई व उड़ाही करायी गयी है. पानी छोड़े जाने पर खोजूचक नहर पर अन्य विभाग से निर्मित पीसीसी सड़क के नीचे से हल्का-हल्का पानी सीपेज करने लगा था. मजदूर व एक्सपर्ट द्वारा पानी के अंदर प्रवेश करा कर जांच पड़ताल कराये जाने पर टेलीफोन विभाग द्वारा अंडर ग्राउंड केबल (तार) ले जाने के रास्ते ही पानी सीपेज होने का मामला निकला. जो धीरे धीरे बड़ा हॉल कर गया. नहर पर निर्मित पीसीसी सड़क के एनओसी के संबंध में कहा कि ऑफिस में रजिस्टर से जांच पड़ताल की जायेगी. अगर अनधिकृत रूप से बनाया गया है तो कार्रवाई की जायेगी. अधीक्षण अभियंता श्री पासवान ने बताया कि नहर मरम्मति के लिए टूटे स्थल से पूर्व बरेबाटोल नहर का स्लूईस गेट को बंद कर कार्य किया जा रहा है. घटना स्थल पर अधीक्षण अभियंता सियाराम पासवान, कार्यपालक अभियंता पवन कुमार दास, सहायक अभियंता मनीष कुमार, कनीय अभियंता सहित अन्य कर्मी कैंप कर कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version