महिषी-चैनपुर पथ के कोयला थान मुसहरी का सड़क संपर्क टूटा, आक्रोश
महिषी-चैनपुर पथ के कोयला थान मुसहरी का सड़क संपर्क टूटा, आक्रोश
महिषी उत्तरी के वार्ड नंबर 13 के लोगों का मुख्यालय से संपर्क टूटा महिषी. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार वर्षा से क्षेत्र की सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है. महिषी-चैनपुर पथ के कोयला थान मुसहरी के समीप धर्ममूला नदी के पानी नं अधूरे पड़े सड़क को लांघ आवागमन को बाधित कर दिया है. मुख्यालय पंचायत महिषी उत्तरी के वार्ड नंबर 13 के लोगों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. वॉर्ड में अवस्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय कोयला थान मुसहरी में पदस्थापित व कार्यरत शिक्षकों व आंगनबाड़ी केंद्र संख्यां 259 की सेविका को केंद्र व विद्यालय पहुंचने में कटाव की धारा को पैदल पार कर जाने में जान का जोखिम बना रहता है. स्थानीय लोगों ने स्थानीय विधायक व अधिकारियों को कई बार सड़क को पूर्ण कराये जाने की मांग की. लेकिन कोई पहल नहीं हो पायी. ग्रामीणों ने जानकारी देते बताया कि यह समस्या पिछले कई सालों से बनी है. लेकिन ना तो संवेदक और ना हीं विभागीय अभियंता मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. रोगियों को अस्पताल व जरूरतमंदों को आवश्यक सामानों की खरीददारी के लिए चैनपुर के रास्ते बाजार जाना होता है. ग्रामीण अनिल चौधरी, अजय चौधरी, तिलो सादा, सिया सादा, मनोज सादा, संजय सादा, संत कुमार चौधरी, गोकरण चौधरी सहित अन्य ने जिलाधिकारी से तत्काल नाव की सुविधा बहाल करने व अधूरे सड़क को पूर्ण कराये जाने की मांग की है. लोगों ने बताया कि अगर शीघ्र पहल नहीं हुई तो वे सभी समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है