मंत्री रत्नेश सादा के गांव का टूटा सड़क संपर्क
कोसी की धारा में धराशाई हुआ आरसीसी पुल
कोसी की धारा में धराशायी हुआ आरसीसी पुल कई पंचायत के लोगों के आवाजाही का है मुख्य मार्ग महिषी प्रखंड क्षेत्र के रोड नंबर 17 से बलिया सिमर व कुंदह जाने वाली सम्पर्क पथ पर बना आरसीसी पुल कोसी की धारा के दवाब में बुधवार को धराशायी हो गया. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते बताया कि महज डेढ़ दशक पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह के पहले विधायक कार्यकाल में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाया गया पूल पानी के दवाब को झेल नहीं पाया व टूट कर नीचे बैठ गया. बता दें कि यह सड़क मंत्री रत्नेश सादा के पैतृक गांव बलिया सिमर, कुंदह सहित नवहट्टा प्रखंड के नौला, नारायणपुर सहित कई पंचायतों के लोगों के आवाजाही का मुख्य मार्ग है. पुल के टूटने से हजारों की आबादी का आवागमन दुरूह हो गया है. सूचना पर सीओ अनिल कुमार स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा ले विभागीय अभियंता को मामले की जानकारी दी. वहीं वैकल्पिक व्यवस्था पर मौन दिखे. क्षेत्र में बाढ़ का जायजा लेने के क्रम में स्थानीय लोगों के सूचना पर कांग्रेस नेता डॉ तारानंद सादा भी स्थल पर पहुंच सरकार व प्रशासन के क्रिया कलापों की तीखी आलोचना करते कहा कि प्रदेश में लगातार पुल पुलिया धराशायी हो रहा है. विकास के नाम पर लूट की खुली छूट का यह नतीजा है. स्थानीय मुखिया पन्ना लाल राम, सरपंच हीरा लाल राम, पूर्व मुखिया राजेंद्र शर्मा, सुनील कुमार, पूर्व प्रमुख सीता राम साह सहित अन्य ने जिलाधिकारी से अविलंब जनहित में वैकल्पिक व्यवस्था कराये जाने की मांग की. फोटो – सहरसा – टूटे पुल को देखते स्थानीय लोग व जायजा लेते सीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है