सड़क का पानी नाले में नहीं, नाले का पानी आता है सड़क पर
सड़क का पानी नाले में नहीं, नाले का पानी आता है सड़क पर
सहरसा: मॉनसून की लगातार बारिश की बौछार ने मुख्यमंत्री सात निश्चय गली नाली योजना की पोल खोलकर रख दी है. सोनवर्षाराज के टोला मोहल्लों में लाखों रुपये की राशि के खर्च के बाद भी जलजमाव से मुक्ति मिलता नहीं दिख रहा है. योजना मद से बनायी गयी नालियां किसी काम की नजर नहीं आ रही है. ऐसे में जलजमाव की समस्या से आक्रोशित सोनवर्षाराज वार्ड नंबर 1 के ग्रामीणों ने सड़क पर बांस बल्ला लगा रास्ते को बंद कर दिया है.
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि नाले के निर्माण बाद भी जलजमाव की समस्या यथावत है. स्थिति यह है कि बरसात के बाद सड़क का पानी तो नाले में नहीं जाता है, लेकिन नाले का पानी सड़क पर आसानी से आ जाता है. जिसके बाद न सिर्फ घरों में पानी प्रवेश कर जाता है बल्कि घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. इतना ही नहीं दैनिक कार्यों को लेकर उक्त गंदे पानी से होकर गुजरना मजबूरी बन जाती है. मालूम हो कि उक्त वार्ड में करीब साढ़े चार लाख की लागत से नाले की निर्माण किया गया था.