लूटी गयी 1 लाख 72 हजार 230 रुपया बरामद प्रतिनिधि, सौरबाजार फाइनेंस कर्मी से लूट के दो अलग-अलग मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद की गयी कार्रवाई में अपराधियों को लूटी गयी राशि के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि 5 सितंबर को अपराधियों द्वारा थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर दो फाइनेंस कर्मी से लूटी गयी 1 लाख 72 हजार 230 रूपया बरामद कर लिया गया है. मालूम हो कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन जहां एक तरफ थाना परिसर में स्थानांतरण के बाद निवर्तमान थानाध्यक्ष का विदाई और नवपदस्थापित थानाध्यक्ष का स्वागत किया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने थाना क्षेत्र में हीं दो अलग-अलग जगहों पर फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना को अंजाम देते हुए 1 लाख 72 हजार रुपया लूट लिया. लेकिन दोनों जगहों पर घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटा के अंदर बरामद कर लेने के बाद लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया. लूट के बाद फाइनेंस कर्मी गणेश कुमार और राजू कामत द्वारा पुलिस को फोन से सूचना दी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की राशि और अपराधियों को बरामद कर लिया है. लूट की इस घटना को अंजाम देने वाले थाना क्षेत्र के नादो पंचायत स्थित मधुरा गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र गौतम कुमार को लूटी गयी राशि के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उसका इससे पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है. थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है