Loading election data...

हथियार व चोरी की बाइक के साथ लूटेरे गिरफ्तार

हथियार व चोरी की बाइक के साथ लूटेरे गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 6:15 PM

पुलिस ने किया लूटकांड का सफल उद्भेदन, एक कट्टा, एक लूट की बाइक व 3 मोबाइल बरामद, बाइक सहित कई बाइक के पाटर्स भी हुए बरामद सहरसा. बैजनाथपुर थाना पुलिस ने शनिवार को पूर्व के लूटकांड का सफल उद्भेदन करते घटना में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर व एक विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया. मामले को लेकर रविवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने जानकारी देते बताया कि शनिवार की देर रात गश्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ईटहरा ग्राम वार्ड नंबर 7 निवासी चंद्रकिशोर यादव के घर पर अवैध हथियार रखा हुआ है. मिली सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए बैजनाथपुर थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के साथ ईटहरा गांव पहुंचकर चंद्रकिशोर यादव के घर की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की तो उसके घर से पुलिस ने एक कट्टा, एक लूट की बाइक व 3 मोबाइल जिसमें से एक लूट का मोबाइल था, बरामद किया. वहीं छापेमारी के क्रम में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया एवं एक विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया. पुलिस जब पकड़े गये उक्त गिरफ्तार अभियुक्त व निरूद्ध एक विधि-विरूद्ध बालक से पूछताछ की तो दोनों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि 31 अगस्त को बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुशहरनिया गांव में एक व्यक्ति से एक बाइक, एक मोबाइल, 28 सौ रुपया सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात की लूटपाट की थी. वहीं पकड़े गये अभियुक्त व निरूद्ध एक विधि-विरुद्ध बालक की निशानदेही पर लूट की बाइक के साथ व एक अन्य बाइक का पार्ट पुर्जा बिहरा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी बिलो यादव का पुत्र रोबीन कुमार उर्फ मलफा यादव के घर में रखा हुआ है. उसके बाद पुलिस ने निशानदेही वाले स्थल पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार करते कई बाइक के पार्ट्स बरामद किया. पुलिस ने पकड़े गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ बरामद अवैध हथियार व लूट के अन्य समान बरामदगी मामले में बैजनाथपुर थाना में मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं छापेमारी के दौरान टीम में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष पुअनि अरमोद कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सहित बैजनाथपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version