22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे के अंदर किया लूटकांड का उद्भेदन

दो अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार, कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई थी लूट की घटना

दो अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार, कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई थी लूट की घटना सहरसा. कनरिया थाना पुलिस ने 48 घंटे के अंदर लूट कांड का उद्भेदन करते दो अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. कांड के उद्भेदन को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी देते बताया कि बीते शुक्रवार को कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लूट की घटना घटित हुई थी. जिसमें खगड़िया जिले के मथुरापुर भगत टोला निवासी कृष्णानंद शर्मा के पुत्र चंद्रशेखर कुमार जो सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थित बलवाहाट थाना क्षेत्र में एल एंड टी फाइनेंस लिमिटेड में कलेक्शन ऑफिसर के रूप में कार्यरत है. वह शनिवार को कनरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां टोला बेलवारा से कंपनी के कलेक्शन का रुपया लेकर निकला था. तभी दोपहर दो बजे बांसबाड़ी के समीप बिना नंबर के अपाचे बाइक पर सवार दो युवक कनरिया थाना क्षेत्र के बेलवारा गांव निवासी जिनेंद्र सिंह का पुत्र सुवंत कुमार व सुलो सिंह का पुत्र संजीव कुमार ने हथियार का भय दिखाकर कलेक्शन ऑफिसर से कलेक्शन का 15 हजार नौ सौ रुपया लूट लिया था. जिसके बाद मामले को लेकर कनरिया थाना में मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद दर्ज कांड के सफल उद्वेदन व बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 48 घंटे के अंदर ही घटना के नामजद अपराधी को खगड़िया भगाने के क्रम में कनरिया थाना क्षेत्र के सिमर टोका गांव से गिरफ्तार किया गया. जहां पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं लूट की राशि का 6 हजार रुपया बरामद किया गया. वहीं टीम में कनरिया थानाध्यक्ष पुअनि अमर ज्योति एवं कनरिया थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. देसी पिस्टल व चार कारतूस के एक गिरफ्तार सहरसा. सोनवर्षाराज पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक देसी पिस्टल व चार कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. मामले को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी देते बताया कि शनिवार को सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र अंतर्गत संध्या गश्ती दल के पदाधिकारी सअनि सदानंद सिंह व सशस्त्र बल को गश्ती व रेड छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि लगमा गांव स्थित बलतोड़ा पुल के समीप एक युवक अवैध हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से खड़ा है. प्राप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस जब उक्त स्थल पर पहुंची तो देखा कि एक युवक तेजी से पैदल आ रहा है. जो गश्ती दल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवक का जब नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम लगमा निवासी स्व मंटू झा का पुत्र आशुतोष झा बताया. पकड़े गए युवक की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस ने बरामद हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार करते मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं गिरफ्तार युवक का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें