14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड का अपराधी पकड़ाया, जेवर व बाइक भी बरामद

लूटकांड का अपराधी पकड़ाया, जेवर व बाइक भी बरामद

सहरसा.सदर थाना क्षेत्र में आए दिन लूट, छिनतई व छिनतई के प्रयास के मामले को देखते हुए जिला मुख्यालय की पुलिस टीम ने लूट कांड का सफल उद्भेदन किया है. जिसकी जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी हिमांशु ने दी. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल एवं 20 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर एक छिनतई, तीन लूट व एक लूट का प्रयास की घटना घटित हुई थी. जिस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था. कांड के सफल उद्भेदन एवं लूट के समान की बरामदगी को लेकर उनके निर्देशन व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक सह जिला आसूचना इकाई प्रभारी अजीत कुमार, सदर थाना के पुलिस निरीक्षक प्रभाकर भारती, पुअनि सुजाता रानी, पुअनि प्रीति कुमारी, पुअनि शोएब अख्तर, जिला आसूचना इकाई के पुअनि जयशंकर प्रसाद, सिपाही संदीप कुमार, सिपाही अमर सिंह एवं सदर थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया. टीम द्वारा मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त अपराधकर्मी किशन कुमार पिता रंजीत यादव रौतारा जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर लूटी हुई सोने की दो चेन व लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक पल्सर 220 को बरामद किया गया. साथ ही एसपी ने कहा कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जबकि गिरफ्तार अपराधी किशन कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें दरभंगा जिला के बिरौल थाना में भी पूर्व से एक मामला दर्ज है.

फोटो – सहरसा 32 – प्रेसवार्ता कर जानकारी देते एसपी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें