बिना हेलमेट वाले बाइक सवार को गुलाब फूल देकर सुरक्षा की दी गयी जानकारी
बाइक चालकों को हेलमेट की उपयोगिता बताते हेलमेट लगाने की सलाह दी जा रही है.
सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत चौक चौराहे पर लोगों को किया गया जागरूक सहरसा सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को जागरूक करने के लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा चौक चौराहे पर सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस विभाग द्वारा बिना हेलमेट के बाइक सवार एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन सवार को गुलाब का फूल देते नियम का पालन करने एवं अपने जान की हिफाजत करने की सलाह दी गयी. जानकारी देते जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को विभिन्न माध्यमों से लगातार जागरूक किया जा रहा है. बाइक चालकों को हेलमेट की उपयोगिता बताते हेलमेट लगाने की सलाह दी जा रही है. वहीं वाहन पर सीट बेल्ट की उपयोगिता बताते उसे लगाने की सलाह दी जा रही है. साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, सीट बेल्ट लगाने व हेल्मेट पहन कर गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित किया गया. ……………………………………………………………………………………… सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एनवाईके के युवाओं ने चलाया जागरूकता अभियान सहरसा नेहरू युवा केंद्र द्वारा मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम के तहत 17 जनवरी से 23 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. कार्यक्रम के प्रथम दिन केंद्र कार्यालय में 25 युवा स्वयंसेवकों को यातायात नियम एवं सुरक्षा बचाव की जानकारी दी गयी. दूसरे दिन से जागरूकता अभियान चलाया गया. उसके तहत सोमवार को शंकर चौक एवं बस स्टैंड मोड़ पर लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के आए युवाओं द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजीव नंदन कुमार ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन थाना अध्यक्ष कुमार सुमन एवं उनके सहयोगी थे. जागरूकता अभियान में युवाओं एवं बिना हेलमेट के वाहन चालक को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम में सुशील कुमार, रामविलास यादव, बालेश्वर कुमार एवं अन्य युवाओं की भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है