सभी पंचायतों में बनेगा खेल मैदान के साथ रनिंग ट्रैक
खेल मैदान में वाॅलीबाल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन समेत अन्य खेल की रहेगी व्यवस्था
सौरबाजार. सरकार के निर्देश पर सभी पंचायतों में खेल मैदान के साथ साथ रनिंग ट्रैक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी मुखिया से इसके लिए पंचायत में बिहार सरकार की जमीन को चिह्नित करने में मदद करने की मांग की गयी है. जगह चिह्नित होने के बाद ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पंचायत विकास मद से इसे बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. सौरबाजार प्रखंड के सात पंचायतों में आठ खेल मैदान बनाने के लिए जगह चिह्नित कर लिया गया है. इसमें अजगैवा, कढ़ैया, सूहथ, कांप पश्चिमी, चंदाैर पूर्वी, रौता खेम और चंदौर पश्चिमी पंचायत शामिल हैं. सभी पंचायतों में एक-एक मैदान, जबकि चंदौर पश्चिमी पंचायत में दो जगह को चिह्नित किया गया है. जबकि अन्य शेष बचे खजुरी, गम्हरिया, नादो, रामपुर, कांप पूर्वी, सहुरिया पूर्वी, सहुरिया पश्चिमी पंचायत में भी जमीन को चिह्नित कर इस योजना का संचालन किया जायेगा. यह खेल मैदान एक एकड़ से चार एकड़ जमीन में बनाया जायेगा. छोटे खेल मैदान के लिए एक एकड़ या उससे कम, मध्यम आकार के खेल मैदान के लिए एक एकड़ से अधिक और बड़े खेल मैदान के लिए चार एकड़ जमीन की अवश्यकता होगी. मैदान में वाॅलीबाल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन खेलने की व्यवस्था के साथ साथ रनिंग ट्रैक भी बनाया जायेगा. जिससे पंचायत के खिलाड़ियों को इनका लाभ मिलेगा और फिजिकल तैयारी करने वाले युवा यहां दौड़, कूद समेत अन्य शारीरिक व्यायाम कर सकेंगे. हर पंचायत में इस खेल मैदान को व्यवस्थित करने के लिए 10 लाख तक खर्च करने की स्वीकृति दी गयी है. मनरेगा कार्यालय में पीओ बीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर सभी मुखिया को इस दिशा में पहल करने का निर्देश दिया गया है.
फोटो – सहरसा 02 – सौरबाजार प्रखंड कार्यालय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है