ग्रामीण चिकित्सक हत्याकांड का दूसरे दिन भी नहीं हुआ खुलासा

ग्रामीण चिकित्सक हत्याकांड का दूसरे दिन भी नहीं हुआ खुलासा

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 6:58 PM

24 घंटे बाद भी अपराधी तक पहुंचने में पुलिस नाकाम, नहीं मिला घटना का सुराग, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया की घटना, चिकित्सक के सिर में गोली मारकर फरार हो गया अपराधी महुआ बाजार . सोनवर्षाराज प्रखंड के बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया निवासी स्व. राधेश्याम मंडल के पुत्र बमबम मंडल उर्फ रेवती रमण का शनिवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. ग्रामीण भी घटना के बारे में जानकारी देने से परहेज करते नजर आ रहे हैं. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार अचानक गोलीबारी की घटना से सभी ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. नाम नहीं छापने के शर्त पर दबी जुबान कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मामला रुपये के लेनदेन या प्रेम-प्रसंग या फिर जमीन विवाद भी हो सकता है. हालांकि खबर प्रेषण तक पीड़ित परिवार द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया. पुलिस भी मामले की छानबीन में जुटी है. मालूम हो की मृतक बलिया मुख्यमार्ग तालाब के समीप एक फूस का झोपड़ी बनाकर मेडिकल भी चलाता था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों द्वारा शनिवार की देर शाम चिकित्सक के सिर में गोली मार हत्या कर दी गयी. शव पोस्टमार्टम के बाद झिटकिया गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में शोक का माहौल बना है. परिजनों के बीच हाहाकार मचा है. मृतक की पत्नी नीलम देवी व पुत्र शिवम कुमार व निगम कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. मालूम हो की मृतक अपने परिवार का अकेला कमाऊ था. इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया की गोलीकांड का कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी को भी चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version