17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सद्भावना मेला : तीसरे दिन कव्वाली का महा मुकाबला आयोजित

सद्भावना मेला : तीसरे दिन कव्वाली का महा मुकाबला आयोजित

राज्यसभा सांसद, पूर्व सांसद, विधायक सहित ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन कव्वाला नेहा नाज व कव्वाल फैजान रजा अजमेरी के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र के रानीबाग नहर के समीप मैदान में आयोजित पांच दिवसीय सद्भावना मेला के तीसरे दिन शनिवार की रात शानदार कव्वाली का महा मुकाबला आयोजित किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह खगड़िया के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, स्थानीय विधायक यूसुफ सलाउद्दीन, सहरसा नगर निगम के उप मेयर गुड्डू हयात, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अबू तोराब, आलमगीर तूफानी सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित किया. वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष मो अफरीदी व छोटे तूफानी ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने संबोधित करते हुए कहा की पांच दिवसीय सद्भावना मेला के आयोजन से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है, मेला से आपसी भाईचारा कायम होता है. वहीं राज्यसभा सांसद डॉ फैयाज अहमद ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है. मेला आयोजन को लेकर आयोजकों को ढेर सारा साधुवाद देता हूं. उद्घाटन व संबोधन कार्यक्रम के बाद कव्वाला नेहा नाज व कव्वाल फैजान रजा अजमेरी के बीच एक से बढ़कर एक शेरों-शायरी व ग़ज़लों से मुकाबला हुआ. रात भर दर्शक कव्वाली का महा-मुकाबला देखने के लिए जमे रहे. नेहा नाज द्वारा महजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना…, सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा.. सहित अन्य गीत और गजलों से समां बांध दिया. साथ ही हम जियेंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए.., दमादम मस्त कलंदर.. आदि गा खूब तालियां बंटोरी. वहीं कव्वाल फैजान रजा अजमेरी ने अल्ला हो अल्ला हो… गाने से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद एक से एक कव्वाली से रातभर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर जाप नेता पुनपुन यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश चौधरी, मो अब्बास, अबू हमजा, मो सफी अहमद, समीर आलम, आदिल रजा, मो मनव्वर, मो दाऊद, मो साहिल, इकबाल सीबीजेड, फैजान अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें