28 अक्तूबर तक सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ रहेगी कैंसिल
28 अक्तूबर तक सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ रहेगी कैंसिल
27 अक्तूबर तक बदले रूट से चलेगी वैशाली सुपरफास्ट दीपावली, छठ पर्व में बिहार लौटने वाले यात्रियों को होगी काफी परेशानी गोरखपुर के पास नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण सहरसा से आधा दर्जन ट्रेन प्रभावित वैशाली एक्सप्रेस, पुरबइया एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन 14 अक्तूबर से 27 अक्तूबर के बीच होगी प्रभावित सहरसा-आनंद विहार स्पेशल गरीब रथ 15 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक के बीच रहेगी कैंसिल सहरसा. रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण इस बार दीपावली और छठ पर्व में पंजाब, दिल्ली, अमृतसर से बिहार लौटने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. गोरखपुर कैंट के पास नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उसे मार्ग से गुजरने वाली लगभग पांच दर्जन से अधिक ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. जबकि कई ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है. इसमें सहरसा से आधा दर्जन ट्रेन भी प्रभावित हुई है. सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ को कैंसिल किया गया है तो सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन 27 अक्तूबर तक बदले रूट से चलेगी. वहीं सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस को रिशेड्यूल कर चलाया जायेगा तो जनसेवा और जनसाधारण एक्सप्रेस का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है. यहां बता दें कि 31 अक्तूबर को दीपावली है. वहीं नवंबर के पहले सप्ताह में छठ पर्व है. ऐसे में दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद अमृतसर और दिल्ली से घर लौटने वाले यात्रियों की ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में ट्रेन सुविधा नहीं मिलने से यात्रियों को इस बार काफी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा. सहरसा से दिल्ली के लिए रोजाना एकमात्र ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस है तो गरीब रथ और पुरबिया एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन है. क्या है मामला गोरखपुर के पास डोमीगढ़ और कुसमी रेलखंड के बीच 14 किलोमीटर तक थर्ड लाइन का ऑटोमेटिक सिगनलिंग वर्क होना है. जिससे 14 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक रेलखंड का मार्ग बाधित रहेगा. इसके अलावा गोरखपुर के पास डोमीगढ़ से जगत बेला 7 किलोमीटर रेलखंड पर तकनीकी वर्क के कारण 26 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक 34 घंटे तक वर्क होना है. कैंसिल ट्रेन -04032 आनंद विहार सहरसा-गरीब रथ एक्सप्रेस दिल्ली 14 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक रद्द आनंद विहार से बुधवार और शुक्रवार को इस ट्रेन का नहीं होता है परिचालन 04031 सहरसा-आनंद विहार सहरसा से बृहस्पतिवार और शनिवार परिचालन छोड़कर 15 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक रहेगी कैंसिल 12553 सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट 14 अक्तूबर से 27 अक्तूबर के बीच परिवर्तित मार्ग गोरखपुर बरहनी गोंडा के रास्ते चलेगी, खलीलाबाद और बस्ती स्टेशन पर ठहराव 15531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस 20 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक गोरखपुर बरहनी गोंडा के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेगी, बस्ती स्टेशन पर रुकेगी यह ट्रेन प्रत्येक रविवार सहरसा जंक्शन से खुलती है 15532 अमृतसर सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 21 अक्तूबर अमृतसर से 60 मिनट रिशेड्यूल 15279 सहरसा आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस 27 अक्तूबर को 180 मिनट रिशेड्यूल 15280 आनंद विहार सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस 18 अक्तूबर, 21 अक्तूबर और 25 अक्तूबर को शाहगंज जौनपुर बाराबंकी के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेगी 14617 पूर्णिया कोर्ट अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 27 अक्तूबर को परिवर्तित मार्ग बाराबंकी जौनपुर लखनऊ के रास्ते चलेगी …………………………………………………………………….. निधन पर शोक व्यक्त सहरसा . जिला कांग्रेस कमेटी ने सत्तर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, जिला किसान सेल अध्यक्ष व जिला कार्य समिति सदस्य रामनाथ रॉय के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ तारानंद सादा ने कहा कि रामनाथ जी के अचानक चलें जाने से कांग्रेस को भारी क्षति हुई है. वे कांग्रेस के सजग सिपाही थे व स्व. रमेश बाबू के निकटतम सहयोगियों में से थे. कांग्रेस में उनकी सेवा हमेशा हम सब को प्रेरणा देती रहेगी. जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि रामनाथ जी के साथ काम करने का मौका मिला. किसानों के साथ उनके सराहनीय कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहा करते थे. गरीबों के लिए उनके दिल में हमेशा दर्द रहा करता था. निधन पर प्रदेश प्रतिनिधि रामसागर पांडेय, मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर, मनोज कुमार मिश्र, इंटक अध्यक्ष सत्यनारायण चौपाल, सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल, भरत नारायण झा, प्रेम लाल सादा, युवा प्रदेश सचिव सुदीप कुमार सुमन, कहरा प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, संजय यादव अमीन, दिवाकर गिरी, बैधनाथ झा, सियाचरण पासवान, मंगल झा, मो अफरोज आलम सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है