सहरसा. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एमएलटी कॉलेज मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय हॉकी मैच सहरसा ए टीम बनाम बी टीम के बीच खेला गया. टाइब्रेकर में सहरसा बी टीम 3-2 से विजेता घोषित की गयी. अंपायर राजू कुमार, मुस्तकीम थे. कुमार अमरज्योति के मंच संचालन में चले कार्यक्रम में सभी आगंतुकों ने मेजर ध्यानचंद के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मैच का उद्घाटन कोसी प्रमंडल के एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह, मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार ने हॉकी स्टिक से बाल मार कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमएलटी कॉलेज प्राचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने की. खेल पदाधिकारी ने व्यस्तता के कारण दूरभाष पर खिलाड़ियों को बधाई दी. जिला हॉकी संघ सचिव सुनील कुमार झा ने कहा कि धीरे-धीरे अब खिलाड़ियों में हॉकी के प्रति जुनून देखा जा रहा है. अब यहां के खिलाड़ी राज्य स्तर थक अपना परचम लहरा रहे हैं. आने वाले समय में यहां के हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे. मौके पर जिला हॉकी संरक्षक सह पूर्व प्राचार्या डॉ रेणु सिंह, कुमार जी, अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नेहरू युवा केंद्र से अवकाश प्राप्त टीएन सिंह, शशि शेखर सम्राट, रमण झा, संयुक्त सचिव अमरज्योति, ब्रजेश कुमार, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार चौधरी, सदस्य सर्वेश कुमार, आशीष सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी रघुनाथ यादव, प्राचार्य मनोहर उच्च विद्यालय संजय झा, पूर्व प्राचार्य विनय पासवान, मोहन साह, विद्यालय प्रधानाध्यापक शंभु प्रसाद यादव, चंद्रशेखर अधिकारी, प्रमोद झा, प्रभाकरण देव, प्रशांत सिंह, राजू, सदस्य सुनील कुमार, अरविंद कुमार, बलवीर कुमार, मौजेलाल विद्यालय बनगांव के शिक्षिका भावना राय सभी खेल प्रेमियों का भरपूर सहयोग रहा. सहरसा ने भोजपुर को पांच गोल से किया पराजित 14वींं हॉकी बिहार जूनियर पुरुष राज्य चैंपियनशिप टूर्नामेंट आयोजित सहरसा. 14वींं हॉकी बिहार जूनियर पुरुष राज्य चैंपियनशिप टूर्नामेंट पटना में आयोजित 28 अगस्त से एक अक्तूबर तक होगा. जिसमें शुक्रवार को हॉकी सहरसा व हॉकी भोजपुर के बीच खेला गया. आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीतम बहादुर थापा, अंचल कुमार, मुनिद्रा ने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया. मैच में सहरसा ने भोजपुर को पांच गोल से भोजपुर को पराजित किया. जिसमेंं पहला गोल साइंटिस्ट उरांव, दूसरा गोल शिवम कुमार, तीसरा गोल अर्जुन कुमार, चौथा गोल ओबेदुर रहमान व पांचवांं गोल सोनू ने किया. टीम मैनेजर के रूप में अंकित कुमार व कोच राजू कुमार थे. इस जीत पर जिला हॉकी संघ सचिव सुनील कुमार झा ने खुशी व्यक्त की. साथ ही सहरसा के इस शानदार जीत पर जिले के विभिन्न खेल संघों ने खुशी व्यक्त करते शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है