19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50वीं जोनल जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप मे सहरसा बना विजेता

मैच नॉकआउट पद्धति से खेला गया.

सहरसा 50वीं जोनल जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप बिहार राज्य कबड्डी संघ के तहत जिला कबड्डी संघ द्वार आउटडोर स्टेडियम परिसर में अयोजित किया गया. मैच ऑफ द विनर सहरसा को मुख्य अतिथि सह संयोजक व संस्थापक बिहार विकास मोर्चा सोनू तोमर ने ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं मैच ऑफ द रनर कटिहार को जिला कबड्डी संघ सचिव आशीष रंजन सिंह, उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता, संरक्षक सुनील कुमार झा, संयुक्त सचिव कुमारी पूजा, तुषार कात्यायन ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. मैच में सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार एवं पूर्णिया की टीम ने भाग लिया. मैच नॉकआउट पद्धति से खेला गया. मैच की जानकारी देते सचिव आशीष रंजन ने बताया कि पहले मैच में कटिहार ने सुपौल को 47-30 से हरा दिया. पहले सेमीफाइनल में सहरसा ने पूर्णिया को 50-19 से हरा दिया. दूसरे सेमीफाइनल में कटिहार ने मधेपुरा को 43-20 से हराया और फाइनल में सहरसा ने कटिहार को 42-17 से हराया. इस तरह सहरसा पहले स्थान पर व कटिहार दूसरे स्थान पर एवं अंकों के आधार पर मधेपुरा तीसरे स्थान पर रहा. वहीं उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि मुंगेर जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित 50वीं सुपर जोनल जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप के लिए टीम ने क्वालिफाई किया. स्टेडियम में मो कलाम, मुरली कुमार, ओम राज, रिशव, नासमीन, रिशु सिंह, अंकित कुमार, जयंत कुमार, राजकिशोर मुरमुर, उर्फ तल्लू, रवि, निर्मल, सुमित, अंशु, अमन, राज, रुपेश, कन्हैया, कार्तिक, हिमांशु, गुलशन, मुरारी, शिवम, अमित, शुभम,नैतिक, सुधांशु, ईशांत, गोपी, पप्पू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें