बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में बंद किया सहरसा

बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में बंद किया सहरसा

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:21 PM

पप्पू यादव के समर्थक ने शांतिपूर्ण किया बंद, व्यापारियों का मिला समर्थन, शहर के व्यापारियों व दुकानदारों ने बढ़ चढ़कर बंदी में किया सहयोग सहरसा . पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर रविवार को बिहार बंद कराया गया. सांसद के आह्वान पर फिर एक बार बिहार बंद कराने के लिए सांसद के समर्थक सड़क पर उतरे. पिछली बार बिहार बंद के दौरान सड़क व रेल मार्ग पर उतरकर समर्थकों ने प्रदर्शन किया था. ट्रेन व वाहनों के परिचालन को बाधित किया था. बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में यह बंद आहूत किया गया. पप्पू यादव ने युवा दिवस पर युवाओं के लिए ये बंद कराने का फैसला लिया है. जिसका सहरसा में भी व्यापक असर दिखा. पप्पू यादव के समर्थक झंडा बैनर लेकर सड़क पर उतरे. माइकिंग करके बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की. इस दौरान समर्थकों ने सड़क पर आगजनी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही. समर्थक जिला मुख्यालय के शिवपुरी ढाला, थाना चौक, शंकर चौक, महावीर चौक, रिफ्यूजी कॉलोनी, कपड़ा पट्टी, गांधी पथ, वीरकुमर सिंह चौक होते हुए शहर को बंद कराया. युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बंद में बढ़-चढ़कर भागीदारी दी. जाप पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद के तहत सहरसा भी बंद किया गया. बंदी पूरी तरह से सफल एवं शांतिपूर्ण रही. पूरे शहर में छात्र, युवा शक्ति के कार्यकर्ता के नेतृत्व में बंदी किया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगिता परीक्षा बिना पेपर लिक हो, इसके लिए आयोजित बंद सफल रहा. युवा शक्ति जिलाध्यक्ष कपिल देव यादव ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा रद्द कर फिर से निष्पक्ष परीक्षा कराने, पेपर लीक व अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग पर छात्रों का समर्थन करते सहरसा में बंद किया गया है. आज युवा दिवस पर एकजुट होकर छात्रों के भविष्य के लिए आवाज उठायी गयी है. वहीं शिक्षाविद कमलेश्वरी यादव एवं शशिभूषण यादव ने कहा कि यह मामला केवल छात्रों के भविष्य का नहीं. बल्कि हमारी प्रशासनिक प्रणाली की साख एवं पारदर्शिता से जुड़ा है. छात्रों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर शशिभूषण यादव, कपिल देव, उमेश यादव, दीपक मिश्रा, प्रो अरबिंद खां, पुनपुन, भुषण, गणेश, सुनील, राजू, मनीष यादव, अशोक, महादेव, मिथिलेश झा, सुदिष्ट, ताबिस, नंदन, चंद्रकिशोर, कुंदन, महेश, सबिन, नरेश, राहुल भगत, पप्पू यादव, अनवर सिद्धिकी, नीरज, रंजीत, गोपाल झा, अजीत, अरूण साह, जामिनी खातून सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बंद में शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version