Saharsa Crime News: एडवोकेट दुलारचंद शर्मा हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार

Saharsa Crime News: सहरसा के चर्चित एडवोकेट दुलारचंद शर्मा हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है.

By Radheshyam Kushwaha | December 13, 2024 6:18 PM

Saharsa Crime News: सहरसा में बीते 28 अक्टूबर की सुबह कोर्ट के लिए निकले अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा की गोली मारकर हत्या की गयी थी. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि बीते 28 अक्टूबर की सुबह सिमरी बरियारपुर वार्ड नंबर 13 के रहने वाले अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा को पुरानी बाजार एनएच बायपास रोड के भौरा के समीप एक पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा ओवरटेक कर गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई थी.

मुख्य आरोपी हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार

इस कांड के बाद एसपी हिमांशु के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया. टीम लगातार हत्याकांड को लेकर अनुसंधान करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी. मुख्य हत्यारोपी संतोष कुमार घटना को अंजाम देने के साथ गिरफ्तारी से बचने के लिए अन्य प्रदेश पलायन कर गया था, इसलिए गिरफ्तारी में बाधा उत्पन्न हो रही थी. टीम ने तकनीकी अनुसंधान से पता किया कि हत्यारोपी संतोष कुमार हिमाचल प्रदेश में रह रहा है. आरोपी के लोकेशन के आधार पर टीम ने हिमाचल प्रदेश से संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: जहानाबाद के DM कार्यालय में ADM और BJP नेता के बीच बकझक, सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर FIR दर्ज

बदले की भावना से मारी गोली

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार संतोष कुमार ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. संतोष कुमार ने बताया कि उनके पिता उमेश शर्मा की हत्या अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा ने ही करवाया था, इसलिए हमने दुलारचंद शर्मा की हत्या की. गिरफ्तार संतोष कुमार से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेज दिया गया है. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता, पीएसआई स्नेहा कुमारी, सतेन्द्र पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version