राजेश कुमार/ बिहार के Saharsa जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर में एक लड़की ने एक पत्र लिखा और घर से गायब हो गयी. इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में लड़की के पिता नीरज कुमार गुप्ता के आवेदन पर आठ नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सहरसा जिला मुख्यालय के महावीर चौक निवासी चंदन गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता से उनकी बेटी प्रिया राज की शादी तय हुई थी. दोनों पक्ष की तरफ से सगे-संबंधियों के द्वारा लड़के व लड़की को देखने के बाद राजी खुशी से 15 लाख रुपये लेकर शादी करने की बात पर सहमति बनी थी. इसके बाद 21 जुलाई को जिला मुख्यालय के देव रिसॉर्ट में दोनों पक्ष के राजी खुशी अनुसार रिंग सिरेमनी भी किया गया.
होने वाले दूल्हे पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
इसमें शहर से लेकर प्रखंड के कई नामचीन चेहरे व दोनों पक्ष के अतिथि रिश्तेदार गेस्ट शामिल हुए. 10 लाख रुपये नकद देने के बाद रिंग सेरेमनी का डेट तय हुआ था. सात लाख रुपये रिंग सिरेमनी के खाना से लेकर कपड़े व ज्वेलरी में खर्च की थी, लेकिन इसके बाद लड़के के पिता चंदन गुप्ता से जब शादी की दिन तय करने गये, तो वे आजकल कहकर टाल मटोल करते रहे. इसके बाद प्रखंड नवहट्टा से लेकर जिला मुख्यालय के कई नामचीन चेहरे के साथ पंचायती भी हुई. इसमें लड़के के पिता चंदन गुप्ता शादी का समय लिया, फिर इनकार कर दिया. उसके बाद शिवम गुप्ता, पूजा गुप्ता, सिमरन गुप्ता ने लड़की को अपनी मोबाइल से गलत मैसेज भेज शादी करने से इनकार कर दिया. इससे उनकी लड़की मानसिक रूप से परेशान हो गयी.
लिखा पत्र और घर छोड़ कर हो गयी गायब
मेरी भी तबीयत चिंता के कारण खराब रहने लगी. मेरी लड़की इस तरह की घटना व उन लोगों के द्वारा की गयी प्रताड़ना व शोषण से परेशान होकर 13 दिसंबर को रात में बिना कहे एक पत्र लिखकर रात में निकल गयी. हम लोग खोजबीन कर रहे हैं. पता नहीं चल रहा है. हो सकता है कि इन लोगों की इस तरह की गलती से तंग आकर आत्महत्या कर ली हो. इसके जिम्मेदार चंदन गुप्ता, लता गुप्ता, शिवम गुप्ता, आदित्य गुप्ता, पूजा गुप्ता, सिमरन गुप्ता, नंदिनी गुप्ता, गोपाल गुप्ता हैं. थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थलीय निरीक्षण अपर थानाध्यक्ष रीता कुमारी के द्वारा किया गया है. गायब लड़की के पिता नीरज गुप्ता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है. वरीय अधिकारी को सूचना दी गयी है.
पत्र में पिता के प्रति प्रेम व होने वाले पति सहित परिजन पर लगाये कई आरोप
पुलिस को बरामद पत्र में गायब लकड़ी प्रिया राज ने अपने पिता के प्रति प्रेम प्यार जाहिर करते अपनी छोटी बहनों से उनके सेहत के ख्याल रखने की जिक्र किया है. होने वाले पति शिवम व उनके परिजन को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. पत्र में स्पष्ट लिखा है कि जब से उसकी शादी टूटी है, तब से वह बहुत डिप्रेशन में रहने लगी. हर पल दिमाग में कुछ न कुछ चलता ही रहता है. इतना ज्यादा सोचने लगी हूं कि कभी-कभी पता ही नहीं चलता है कि मैं जिंदा भी हूं कि नहीं. जब से मेरी शादी टूटी है, मेरे पापा की भी तबीयत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. मुझे यह सब बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसलिए मैं सुसाइड करने जा रही हूं. लड़की ने शादी में देने वाले 15 लाख तिलक व सगाई में खर्च किये गये पैसे का भी जिक्र किया है. अपने पिता से यह भी आग्रह किया है कि छोटी रानी व मुस्कान को इतना काबिल बना दीजिए कि उन दोनों को ये दिन कभी नहीं देखना पड़े. थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार के निर्देशानुसार एसडीआरएफ टीम द्वारा कोसी तटबंध किनारे नदी में रेस्क्यू कर शव खोजा गया, लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया.