1 जनवरी से रात्रि 11 बजे खुलेगी सहरसा-फारबिसगंज एक्सप्रेस
नये साल में कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. इसके तहत आगामी 1 जनवरी से 13214 सहरसा-फारबिसगंज एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से रात्रि 11:55 की जगह रात्रि 11 बजे खुलेगी.
सहरसा. नये साल में कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. इसके तहत आगामी 1 जनवरी से 13214 सहरसा-फारबिसगंज एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से रात्रि 11:55 की जगह रात्रि 11 बजे खुलेगी. नये नंबर से चलेगी सहरसा-फारबिसगंज पैसेंजर ट्रेन आगामी 1 जनवरी से 05515/16 सहरसा फारबिसगंज पैसेंजर ट्रेन नये नंबर के साथ चलेगी. आगामी 1 जनवरी से सहरसा फारबिसगंज पैसेंजर ट्रेन नए नंबर 075217/18 बनकर फारबिसगंज तक चलेगी. वर्तमान में 05516/15 सहरसा फारबिसगंज पैसेंजर ट्रेन स्पेशल के रूप में चलायी जा रही है. इसके अलावा सहरसा सुपौल मेमू ट्रेन आगामी 1 जनवरी से नए नंबर के साथ 63375/76 बनकर चलेगी. सहरसा सरायगढ़ पैसेंजर ट्रेन अब ललित ग्राम तक स्थाई होकर चलेगी. 05523/24 सहरसा ललित ग्राम पैसेंजर ट्रेन नए साल में स्थाई तौर पर चलेगी. इस ट्रेन का भी 1 जनवरी से स्पेशल दर्जा समाप्त होगा. यहां बता दें कि सहरसा सरायगढ़ सवारी ट्रेन का विस्तार कुछ दिनों के लिए ललित ग्राम तक किया गया था. अब यह ट्रेन आगामी 1 जनवरी से सहरसा से स्थाई होकर ललित ग्राम तक जायेगी. बीच के स्टेशन का समय होगा चेंज आगामी 1 जनवरी से कई एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन होगा. सहरसा से खुलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेन बीच के स्टेशन में समय में परिवर्तन होगा. हालांकि, सहरसा से खुलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेन का समय मैं कोई बदलाव नहीं होगा. रेलवे सूत्रों की माने तो कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में सहरसा से मानसी के बीच स्टेशन में समय में परिवर्तन हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है