आज पांच घंटे तक सहरसा-मानसी ट्रेनों का परिचालन रहेगा ठप

आज पांच घंटे तक सहरसा-मानसी ट्रेनों का परिचालन रहेगा ठप

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 8:45 PM

आज हो सकता है मेगा ब्लॉकसुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ट्रेनों का परिचालन रहेगा ठप सहरसा. सहरसा यार्ड में एन वर्क के कारण शुक्रवार को पांच घंटे तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक के बीच सहरसा से मानसी तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा. इस दौरान सहरसा से समस्तीपुर और समस्तीपुर से सहरसा के बीच भाया मानसी होकर चलने वाली कई ट्रेन को रिशेड्यूल कर चलाये जाने की संभावना है. दरअसल सेफ्टी के दृष्टिकोण से सहरसा यार्ड में शुक्रवार को सिगनलिंग व्यवस्था सहित एन वर्क होना है. इस वजह से 5 घंटे तक मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस वजह से सहरसा मानसी के बीच पांच घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहेगा. हालांकि खबर लिखे जाने तक अधिकारियों द्वारा लिखित में इसकी पुष्टि नहीं की गयी थी. …………………………………………………… 21 व 23 जून को सहरसा से पटना के लिए परीक्षा स्पेशल सहरसा. पीइ, पीएम, पीएमएम 2024 परीक्षा को लेकर रेलवे ने पूर्व मध्य रेलवे में 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत सहरसा जंक्शन से 05573-74 सहरसा-पटना-सहरसा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. जो मानसी, खगड़िया, बरौनी, शाहपुर, पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर के रास्ते पाटलिपुत्र तक जायेगी. 05573 सहरसा-पटना अनारक्षित स्पेशल 21 एवं 23 जून को सहरसा से रात्रि 8:30 पर खुलेगी. अगले दिन सुबह 4:30 पर पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वापसी में 05574 पटना-सहरसा अनारक्षित स्पेशल 22 एवं 24 जून को पाटलिपुत्र से शाम 7:10 पर खुलेगी. अगले दिन देर रात्रि 2:10 पर सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. ……………………………………………… डेढ़ घंटे तक 32 नंबर फाटक रहा जाम सहरसा. गंगजला चौक रेलवे फाटक संख्या 32 गुरुवार को 80 मिनट तक जाम रहा. जाम को छुड़ाने के लिए लोकल प्रशासन के साथ आरपीएफ और प्रशासन को भी उतरना पड़ा. इस दौरान ट्रेन संटिंग को लेकर भी रेल प्रशासन को परेशानी हुई. दरअसल गुरुवार को दोपहर 12:30 से लेकर 1:00 तक फाटक संख्या 32 पर भीषण जाम लगा था. फाटक खोलने के बाद भी करीब 40 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही. जिसके लोकल पुलिस के अलावा आरपीएफ टीम भी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version