20 जुलाई से सहरसा को मिल सकती है श्रावणी मेला स्पेशल

20 जुलाई से सहरसा को मिल सकती है श्रावणी मेला स्पेशल

By Prabhat Khabar Print | June 25, 2024 7:00 PM

सहरसा. आगामी 20 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. ऐसे में इस बार सावन की शुरुआत से ही सहरसा से भागलपुर के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन मिल सकती है. पिछले सप्ताह ही श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सहरसा से चलाने के लिए प्रपोजल हेड क्वार्टर भेज दिया गया है. यहां बता दें कि सावन के पहले दिन से ही कांवरियों की लंबी भीड़ भागलपुर जाती है. कोसी क्षेत्र से से रोजाना 10 हजार से अधिक कांवरिया भागलपुर के सुल्तानगंज पहुंच कर गंगाजल उठाते हैं और पैदल आगे यात्रा कर बाबा बैजनाथ धाम पहुंचते हैं. लेकिन हर बार श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सहरसा को काफी विलंब से मिलती है. ट्रेन नहीं मिलने की स्थिति में सहरसा से मानसी तक कांवरियों की भीड़ कोसी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और वैशाली एक्सप्रेस में अपना कब्जा जमा लेती है. लेकिन इस बार रेलवे के अधिकारियों ने श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए पहले से ही प्रपोजल भेज रखा है. ताकि सावन की शुरुआत में ही श्रावणी मेला स्पेशल चल सके. मालगाड़ी ट्रेन से मकई चोरी करने मामले में दो और गिरफ्तार पांचवे आरोपी की अब भी है तलाश जारी, पकड़े गये दोनों आरोपी दूसरे राज्य भागने की तैयारी में थे सहरसा.सोनबरसा कचहरी में मेन लाइन पर खड़ी मकई से लोड माल ट्रेन से मकई चोरी मामले मे फरार चल रहे तीन आरोपियों में से आरपीएफ ने दो और शख्स को गिरफ्तार किया है. जबकि पांचवा साथी अब भी फरार है. दोनों आरोपियों का पहचान गुड्डू और रोशन के रूप में हुई है. मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच कर मंगलवार शाम तक जेल भेज दिया जायेगा. दोनों आरोपी सोनबरसा कचहरी के खड़गपुर के निवासी हैं. जबकि मामले में पांचवा आरोपी कन्हाई कुमार अभी फरार है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह मुखबिर से सहरसा आरपीएफ को सूचना मिली थी कि मक्का चोरी मामले में फरार चल रहे दो आरोपी को देखा गया है. दोनों दूसरे राज्य भागने की तैयारी में थे. सूचना मिलते ही आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा, एएसआई महेश कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी प्रवीण चंद्र झा, आरक्षी संतोष पांडे की टीम तैयार कर सोनबरसा कचहरी के लिए रवाना हुई. दोनों आरोपियों को आरपीएफ ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया. इसमें एक आरोपी को सोनबरसा रैक पॉइंट से तथा दूसरे आरोपी को सोनबरसा बलवाहाट रोड के पास मुकेश के मक्का दुकान के सामने से गिरफ्तार किया गया. यहां बता दें कि पिछले सप्ताह सोनबरसा कचहरी रैक पॉइंट पर मक्का से लदी एक मालगाड़ी खड़ी थी. गुरूवार रात्रि 11:30 बजे आरपीएफ के प्रधान आरक्षी जितेंद्र कुमार उस वक्त ड्यूटी में तैनात थे, तभी उनकी नजर रेलवे ट्रैक से पश्चिम दिशा में झाड़ी में गयी. उन्होंने देखा कि झाड़ी से कुछ रोशनी आ रही थी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत सहरसा आरपीएफ को दी. सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक रणविजय बहादुर शर्मा, सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार मिश्रा सहित आरपीएफ की एक टीम कुछ ही देर में सोनबरसा कचहरी पहुंची थी. इसके बाद आरपीएफ टीम झाड़ी से निकल रही टोर्च की और मोबाइल की रोशनी वाली जगह पर पहुंची तो कुछ लोग वहां से एक दूसरे का नाम लेकर भागना शुरू किया. आरपीएफ ने अंधेरे में खदेड़ कर दो लोगों को पकड़ लिया. जबकि अन्य आरोपी भागने में सफल हो गये थे. दोनों आरोपियों की पहचान रोहित कुमार और मोहम्मद हाशिम के रूप में हुई थी. दोनों खड़गपुर वार्ड नंबर 9 सोनबरसा कचहरी के निवासी हैं. दोनों की निशानदेही पर झाड़ी में छुपाये गये माल ट्रेन से चोरी गये 4 बोरा मक्का बरामद किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version