Saharsa News : भूख से ज्यादा ट्रेन में चढ़ने की जंग लड़ रहे मजदूर यात्री

परिवार के गुजर-बसर के लिए सहरसा के मजदूर पंजाब जा रहे हैं. ट्रेन में चढ़ने की जगह नहीं मिलती. परिवार व बच्चों संग मजदूर यात्रियों ने मुसाफिरखाना को ही अपना आशियाना बना लिया है. ट्रेन में जगह नहीं मिलने की वजह से दो दिन से भूखे प्यासे बैठे हैं.

By Sugam | June 15, 2024 11:34 PM

Saharsa News : नीरज कुमार वर्मा, सहरसा. लुधियाना, पंजाब, जालंधर और अमृतसर जाने के लिए ट्रेनों में जगह नहीं मिलने से मजदूर यात्रियों ने परिवार और बच्चे संग सहरसा मुसाफिरखाना में ही अपना आशियाना बना डाला है. ट्रेन में जगह नहीं मिलने से दो दिनों से परिवार के साथ भूखे प्यासे बैठे मजदूर यात्री भूख से ज्यादा ट्रेन में चढ़ने की जंग लड़ रहे हैं. जनसेवा जनसाधारण और गरीब रथ जैसी ट्रेनों में इतनी खचाखच भीड़ जा रही है कि शौचालय तक में खड़े होने की जगह नहीं मिल पा रही है. यहां बता दें कि पंजाब में धान की रोपनी शुरू हो चुकी है. ऐसे में रोजी रोटी की तलाश में एक बार फिर से कोसी क्षेत्र से मजदूरों का पलायन शुरू हो चुका है. मजदूरों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि इस भीषण गर्मी में यात्रियों के जान के लाले भी पड़ सकते हैं.

चेकिंग के लिए लगायी गयी कई टीमें

इन दिनों जनसेवा और गरीब रथ जैसी ट्रेनों में पैर रखना मुश्किल है. अमृतसर जाने वाली ट्रेन में जगह नहीं मिल पा रही है तो अब यात्री पटना और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का रुख कर रहे हैं. पटना जाने वाली ट्रेन इंटरसिटी, जनहित और राज्यरानी एक्सप्रेस में भी मजदूर यात्रियों का कब्जा बना रहता है. हालांकि रेल अधिकारियों की मानें तो मजदूरों की भीड़ गुरुवार से ही शुरू हुई है. वहीं स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए. आरपीएफ द्वारा सुरक्षा के लिए इंतजाम किये गये हैं. ट्रेनों में टिकट बनाने के लिए जंक्शन पर कई चेकिंग टीम लगायी गयी है.

इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच का गेट टूटा

सहरसा. राजेंद्र नगर से सहरसा आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के अंदर का थर्ड इकोनामिक एसी कोच का गेट नीचे से शुक्रवार को उखड़ गया था. इससे गेट स्लाइड नहीं हो रहा था. यात्रियों द्वारा खोले जाने पर गेट ऊपर उठ जाता और यात्री इससे चोटिल हो जाते. हालांकि यात्रियों द्वारा शिकायत पर कर्मचारी इसे ठीक करने की कोशिश करते रहे. लेकिन सफलता नहीं मिली. सहरसा जंक्शन पहुंचने के बाद संबंधित विभागों को इसके बारे में जानकारी दी गयी.

सहरसा से अमृतसर के लिए ट्रेन

  • 14617/18 पूर्णिया कोर्ट अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (रोजाना)
  • 12203/04सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन
  • 14603/04 सहरसा अमृतसर साप्ताहिक प्रत्येक शुक्रवार
  • 15531/32सहरसा अमृतसर प्रत्येक रविवार साप्ताहिक

दो दिन से स्टेशन पर बैठक हैं यात्री

दो दिनों से अमृतसर जाने के लिए जनसेवा जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन में जगह नहीं मिल पा रही है. दो बार टिकट लेकर वापस करना पड़ाहै. अब तो पैसे भी खत्म हो गये हैं. दिल्ली अमृतसर जाने वाली किसी भी ट्रेन में जगह नहीं मिल पा रही है.
-गनी कुमार, मजदूर यात्री
बीते तीन दिन से सहरसा जंक्शन पर बैठे हैं. अमृतसर के लिए मात्र एक ही ट्रेन जनसेवा एक्सप्रेस है. वह पूर्णिया कोर्ट से आती है. यह ट्रेन पहले से ही भरी रहती है. पायदान पर भी लटकने की जगह नहीं बचती है. शनिवार को जनसेवा एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन भीड़ की वजह से वह नीचे भी गिर गये.
-राजा, मजदूर यात्री
पंजाब में धान रोपनी शुरू हो गयी है. परिवार और बाल बच्चे के लिए कमाने जा रहा हूं. लेकिन दो दिन से सहरसा जंक्शन पर बैठा हूं. किसी भी ट्रेन में चढ़ने की जगह नहीं मिल रही है.भीड़ पहले से ही इतनी अधिक रहती है कि ट्रेन में चढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाता.
सोमन, मजदूर यात्री
परिवार के साथ रोजी-रोटी की तलाश में अमृतसर जा रहा हूं. किसी भी ट्रेन में चढ़ने की जगह नहीं है मुसाफिरखाना में ही अपना आशियाना बना रखा है. अब स्पेशल ट्रेन चलेगी तो अमृतसर जायेंगे. रेल प्रशासन को चाहिए कि भीड़ की स्थिति को देखते हुए सहरसा से स्पेशल ट्रेन अमृतसर के लिए चलाये.
-शंकर चौधरी, मजदूर यात्री

Next Article

Exit mobile version