Saharsa News : क्राउड मैनेजमेंट : जनसेवा एक्सप्रेस में जोड़े जायेंगे दो से तीन अतिरिक्त कोच

प्रभात खबर में खबर छपने के बाद के बाद रेलवे ने संज्ञान लिया है. अब सहरसा से अमृतसर के लिए दो से तीन स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इस दौरान एसीएम सहरसा जंक्शन पहुंचे. वहीं शुक्रवार को सहरसा जंक्शन सर्वाधिक कमाई वाला स्टेशन बन गया. 43.22 लाख की कमाई हुई.

By Sugam | June 15, 2024 11:22 PM

Saharsa News : सहरसा. बढ़ती भीड़ को देखते हुए सहरसा से पंजाब के लिए जल्द ही स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. वही 14617/18 पूर्णिया कोर्ट-सहरसा-अमृतसर रोजाना चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में 2 से 3 अतिरिक्त कोच भी जोड़ेजायेंगे. इसके लिए डिवीजन से सहरसा जंक्शन पहुंचे रेल अधिकारियों ने शनिवार को क्राउड मैनेजमेंट की स्थिति को देखते हुए रेल मुख्यालय को मामले में पूरी तरह से अवगत कराया है. रेल अधिकारी सूत्रों की माने तो एक से दो दिनों के अंदर सहरसा से पंजाब के लिए स्पेशल ट्रेन भी चला दी जायेगी. ताकि मजदूर यात्रियों को राहत मिल सके. यहां बता दें कि पंजाब में धान रोपनी शुरू हो चुकी है. रोजी-रोटी की तलाश में कोसी क्षेत्र से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. बीते 4 दिनों में 1 लाख से अधिक मजदूर यात्रियों का पलायन हो चुका है. रेल सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को 18 हजार से अधिक मजदूर यात्रियों ने पंजाब के लिए पलायन किया. पंजाब, अमृतसर के लिए ट्रेन नहीं मिलने की वजह से शुक्रवार को हजारों की संख्या में टिकट लेने के बावजूद मजदूर यात्री जनसेवा और जनसाधारण जैसी ट्रेन में नहीं चढ़ सके. बता दें कि सहरसा से अमृतसर के लिए रोजाना चलने वाली एकमात्र ट्रेन जनसेवा एक्सप्रेस है. जबकि शुक्रवार और रविवार को जनसाधारण एक्सप्रेस साप्ताहिक है. इसके अलावा सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन रविवार, सोमवार और गुरुवार को परिचालन होता है.

खबर छपने के बाद रेलवे ने लिया संज्ञान

सहरसा जंक्शन पर भीड़ बढ़ने के साथ ही प्रभात खबर प्रमुखता से खबर को लगातार तीन दिनों से प्रकाशित कर रहा है. इसके अलावा स्पेशल ट्रेन चलाये जाने की भी मांग की गयी है. प्रभात खबर में छपी खबर के बाद समस्तीपुर डिवीजन से सहरसा जंक्शन पहुंचे रेल अधिकारियों ने क्राउड मैनेजमेंट का निरीक्षण किया. इसके बाद जल्द से जल्द स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए मुख्यालय को मामले में अवगत कराया. वहीं जनसेवा एक्सप्रेस में भीड़ तक दो से तीन एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाने का भी प्रपोजल हेडक्वार्टर भेजा है.

एसीएम स्तर के अधिकारी अब बैठेंगे सहरसा में

समस्तीपुर डिवीजन के बाद अब सहरसा जंक्शन पर भी एसीएम स्तर के अधिकारी बैठेंगे. शुक्रवार को एसीएम आरके सिन्हा ने सहरसा में अपना योगदान दिया. इसके बाद सहरसा के तीनों रेलखंड पर ट्रेनों और प्लेटफार्म पर चेकिंग व्यवस्था बढ़ा दी गयी.क्राउड मैनेजमेंट को देखते हुए सहरसा में एसीएम जैसे अधिकारी को नियुक्त किया गया है.

शुक्रवार को सर्वाधिक कमाई हुई सहरसा जंक्शन की

सहरसा में एसीएस के पहुंचते ही चेकिंग व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. शुक्रवार को सहरसा जंक्शन की सर्वाधिक अर्निंगहुई. सिर्फ एक दिन में शुक्रवार को सहरसा जंक्शन ने 43.22 लाख की सर्वाधिक कमाई की. जो की डिवीजन के सभी स्टेशनों से सबसे अधिक रहा. इससे अधिकारियों को भी प्रसन्नता हुई.

स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी

एसीएम आरके सिन्हा और समस्तीपुर डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव के अलावा डिवीजन के अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया. वहीं संबंधित विभागों से यात्री सुविधाओं का डाटा भी मांगा गया. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि पैसेंजर सुविधाओं में बढ़ोतरी की जायेगी. वाटर कूलर और पंखे की संख्या बढ़ायीजायेगी.सहरसा के अलावा अन्य स्टेशनों पर भी यात्री सुविधा में बढ़ोतरी होगी.

इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच का गेट टूटा

सहरसा. राजेंद्र नगर से सहरसा आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के अंदर का थर्ड इकोनामिक एसी कोच का गेट नीचे से शुक्रवार को उखड़ गया था. इससे गेट स्लाइड नहीं हो रहा था. यात्रियों द्वारा खोले जाने पर गेट ऊपर उठ जाता और यात्री इससे चोटिल हो जाते. हालांकि यात्रियों द्वारा शिकायत पर कर्मचारी इसे ठीक करने की कोशिश करते रहे. लेकिन सफलता नहीं मिली.सहरसा जंक्शन पहुंचने के बाद संबंधित विभागों को इसके बारे में जानकारी दी गयी.

Exit mobile version