Saharsa Police : बाइक चोरी के आरोपी को छोड़ना नवहट्टा थानेदार को पड़ा भारी, डीआइजी मनोज कुमार ने ले लिया बड़ा एक्शन

Saharsa Police : कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने नवहट्टा थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार को सस्पेंड कर दिया है. उसपर बिना कागजी प्रकिया पूरी किए बाइक चोरी के अभियुक्त को छोड़ने का आरोप हैं.

By Ashish Jha | August 1, 2024 11:49 AM
an image

Saharsa Police : सहरसा. बिना कागजी प्रकिया पूरी किए बाइक चोरी के अभियुक्त को छोड़ना नवहट्टा थानेदार को काफी भारी पड़ गया. कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार ने बड़ा एक्शन लेते हुए थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने दारोगा पर विभागीय कार्यवाही का आदेश भी जारी कर दिया है. गुड्डू कुमार की जगह ज्ञान रंजन को नवहट्टा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 में सुपौल जिले में एक बाइक चोरी का मामला दर्ज हुआ था.

नवहट्टा थानाध्यक्ष निलंबित

नवहट्टा थानाध्यक्ष द्वारा बाइक के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया, लेकिन बिना कागजी प्रकिया के ही उसे छोड़ दिया था. मामला संज्ञान में आते ही कोसी रेंज डीआईजी मनोज कुमार ने नवहट्टा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. साथ ही एसपी को विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. डीआईजी की इस कार्रवाई के बाद एसपी ने विधि जिले की कानून व्यवस्था को सुधारने और अपराध नियंत्रण के लिए कई पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण किया है. इसमें दो थानाध्यक्ष भी शामिल हैं.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

कई थानेदार बदले

एसपी ने ममता कुमारी को जलई थानाध्यक्ष और ज्ञानरंजन को नवहट्टा थानाध्यक्ष बनाया है. वहीं अरूण कुमार को सदर थाना, राजदेव बैठा को बैजनाथपुर थाना, पूनम कुमारी एक को सदर थाना, राहुल रोशन को साईबर थाना और कुंदन कुमार को जलई थाना में पदस्थापित किया गया है. सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने नए पदस्थापित थाना में योगदान देने का स्पष्ट और सख्त निर्देश जारी किया है.

Exit mobile version