Bihar News: सहरसा में पेड़ से टकरायी तेज रफ्तार ऑटो, इलाज कराने जा रहे बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत

Bihar News: बिहार के सहरसा में एक तेज रफ्तार से आ रही ऑटो पेड़ से जाकर टकरा गयी. इस हादसे में बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गयी जबकि उनके बेटे समेत कई लोग जख्मी हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 20, 2024 2:01 PM
an image

Bihar News: सहरसा में एक सड़क हादसे में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गयी जबकि उनके पुत्र समेत तीन लोग जख्मी हैं. घटना शुक्रवार की है जब यात्रियों से लदी एक ऑटो तेज रफ्तार में होने की वजह से अनियंत्रित हो गयी और एक पेड़ से जाकर टकरा गयी. ऑटो के परखच्चे उड़ गए जबकि उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया.

इलाज कराने जा रहे थे बुजुर्ग दंपति, सड़क हादसे में मौत

शुक्रवार की सुबह इलाज के लिए ऑटो से नवहट्टा से सहरसा आ रहे एक बुजुर्ग दंपति की सिसई अगवानपुर कृषि कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं दंपति के पुत्र सहित अन्य दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाया और सभी घायलों को उठाकर सदर अस्पताल लेकर गए. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

ऑटो चालक ने नियंत्रण खोया, पेड़ में मारी टक्कर

वहीं घटना में जख्मी हुए मो. इब्राहिम (35 वर्ष) ने बताया कि वह एक सीएनजी ऑटो से अपनी मां जुबेदा खातून (75 वर्ष) का इलाज कराने अपने पिता मो. मुस्लिफ (80 वर्ष) के साथ सहरसा के एक निजी अस्पताल आ रहे थे. जहां अगवानपुर कृषि कॉलेज के समीप तेज रफ्तार में ऑटो चला रहे चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और एक पेड़ में ऑटो ने टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं उनके साथ पिता व ऑटो पर सवार अन्य दो सवारी रशीदा खातून और उसकी बहन का बेटा इफ्तिखार बुरी तरह से घायल हो गए. जबकि घटना के बाद चालक फरार हो गया.

महिला की मौके पर मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले पति ने तोड़ा दम

हादसे के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी. जिसके बाद डायल 112 की पुलिस एंबुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां घायल इब्राहिम के पिता ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. घायल रशीदा खातून भी अपनी बहन के बेटे के साथ इलाज के लिए सहरसा आ रही थी. सूचना पर सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और दंपत्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल बना था.

Exit mobile version