25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा के छात्र की राजस्थान में मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

सहरसा के छात्र की राजस्थान में मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

मेवाड़ विश्वविद्यालय का छात्र था निर्भय राज, हॉस्टल से करीब पांच सौ मीटर दूर एक कुएं से बरामद हुआ शव सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नंबर 5 निवासी प्रभाष कुमार पोद्दार ने अपने छोटे पुत्र निर्भय राज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर गंभीर सवाल उठाते हुए इंसाफ की गुहार लगायी है. प्रभाष पोद्दार ने बताया कि निर्भय राज मेवाड़ विश्वविद्यालय, गंगरार, चित्तौड़गढ़, राजस्थान में बी फार्मा का छात्र था. अगस्त में नामांकन लेकर वहीं छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. 10 नवंबर की सुबह करीब 7 बजे प्रभाष पोद्दार को हॉस्टल वार्डन द्वारा यह सूचना दी गयी कि उनका बेटा निर्भय हॉस्टल से गायब है और वे अपने स्तर से खोजबीन कर रहे हैं. परिवार से खोजबीन में सहयोग करने का निवेदन किया गया. इससे पहले निर्भय की अपनी मां और चाची से बात हुई थी. उस समय तक वह स्वस्थ और सुरक्षित था. कुछ ही घंटों बाद प्रभाष के बड़े पुत्र अभय राज को हॉस्टल से एक और कॉल प्राप्त हुआ. जिसमें यह बताया गया कि निर्भय का शव हॉस्टल से करीब पांच सौ मीटर दूर एक कुएं से बरामद हुआ है. इस अप्रत्याशित खबर से परिवार स्तब्ध और मर्माहत हो गया. पिता प्रभाष पोद्दार ने घटना की परिस्थितियों पर सवाल खड़ा करते हुए बताया कि जब हॉस्टल में शाम के बाद छात्रों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाती तो निर्भय रात के करीब 11 बजे हॉस्टल से बाहर जाकर कुएं तक कैसे पहुंच गया. साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यदि निर्भय रात से हॉस्टल में मौजूद नहीं था तो इसकी सूचना तत्काल क्यों नहीं दी गयी. परिवार ने घटना को साजिश का हिस्सा बताते हुए हत्या की आशंका जतायी है और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. निर्भय की मौत की खबर से मुहल्ले में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मुहल्लावासी शंकर यादव, पिंटू परासर, संजीव कुमार सिंह, चंद्रहास यादव, अशोक यादव, नंदू यादव, नारायण राम, दिनेश यादव, कैलाश पोद्दार, कलानंद पोद्दार, सुरेश यादव, अनमोल सिंह, राजू वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, रेणु झा, शशि भूषण झा, गौरीशंकर चौधरी ने राजस्थान सरकार से जांच कर सच सामने लाने व कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें