भविष्य में मेजर स्टेशन होगा सहरसा

35 मिनट तक रेल महाप्रबंधक व डीआरएम ने सहरसा जंक्शन का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 6:45 PM

पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने किया फारबिसगंज सहरसा रेलखंड का विंडो निरीक्षण यात्री सुविधाओं का लिया जायजा अमृत भारत स्टेशन एवं यार्ड रि मॉडलिंग के बाद सहरसा जंक्शन से देश के हर हिस्से के लिए मिलेगी ट्रेन 35 मिनट तक रेल महाप्रबंधक व डीआरएम ने सहरसा जंक्शन का किया निरीक्षण सहरसा पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने बुधवार को सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया. दरभंगा, निर्मली, झंझारपुर, फारबिसगंज निरीक्षण के बाद बुधवार दोपहर रेल महाप्रबंधक सहरसा जंक्शन पहुंचे थे. इससे पूर्व महाप्रबंधक हाजीपुर एवं समस्तीपुर के अलावा फारबिसगंज–सहरसा के बीच रेलवे ट्रैक, रेल पुलों का गहन मुआयना किया. महाप्रबंधक ने रेल ट्रैक के बेहतर रख रखाव पर संतोष व्यक्त करते मॉनसून के दौरान संरक्षित रेल परिचालन के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, स्टेशन परिसर एवं सर्कुलेटिंग एरिया के अलावा सहरसा जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत निर्माण के तहत चल रहे नए भवन का भी निरीक्षण किया. रेल महाप्रबंधक ने कहा कि अमृत भारत योजना स्टेशन के अलावा सहरसा में यार्ड रि मॉडलिंग से सहरसा जंक्शन भविष्य में मेजर स्टेशन होगा. जहां से देश के हर कोने के लिए ट्रेन मिलेगी. निरीक्षण के दौरान रेल महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार के अलावा आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी सहित समस्तीपुर एवं हाजीपुर जोन के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. 35 मिनट तक किया निरीक्षणः रेल महाप्रबंधक एवौ डीआरएम ने सहरसा जंक्शन का करीब 35 मिनट तक निरीक्षण किया. इस दौरान अमृत भारत योजना के तहत चल रहे नए भवन के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. रेल महाप्रबंधक ने कहा कि अक्टूबर तक अमृत भारत योजना के तहत नए भवन बनकर तैयार हो जाएंगे. सहरसा में लगभग नए भवन का काम पूरा हो रहा है. याड रीमॉडलिंग का जल्द मिलेगा अप्रूवलः सहरसा पहुंचे रेल महाप्रबंधक ने कहा कि सहरसा में यार्ड रीमॉडलिंग का प्रपोजल रेलवे बोर्ड भेजा जा चुका है. कभी भी स्वीकृति मिल सकती है. वही अमृत भारत योजना के तहत नए भवन के निर्माण के बाद सहरसा की संस्कृति को उकेरा जाएगा. जिससे सहरसा आने के बाद यात्रियों को यहां के संस्कृतियों के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी. रेल महाप्रबंधक ने कहा कि पटना से सहरसा के लिए जल्द ही रात्रि कालीन ट्रेन मिलेगी. सहरसा जंक्शन निरीक्षण के बाद रेल महाप्रबंधक हाजीपुर के लिए रवाना हुए

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version