समस्तीपुर डिविजन को मिली तीन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
समस्तीपुर डिविजन को मिली तीन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
21 से सरायगढ़ से सहरसा होकर चलेगी सावनी मेला स्पेशल ट्रेन सहरसा. सावन में सुल्तानगंज और देवघर जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे 3 स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रही है. यह ट्रेन सरायगढ़ से सहरसा होते हुए देवघर जायेगी. जबकि इसके अलावा रक्सौल से देवघर और जयनगर से आसनसोल के बीच भी ट्रेन परिचालन की जायेगी. सरायगढ़ देवघर एक्सप्रेस 055 73/74 संख्या के साथ रवाना होगी. सरायगढ़ से यह ट्रेन 3.05 में खुलेगी. देवघर 11:30 में पहुंचेगी. जबकि 11:45 में देवघर से खुलकर 22.15 में सरायगढ़ पहुंचेगी. 21 जुलाई से यह ट्रेन रवाना होगी. इसमें सभी सामान्य डब्बे रहेंगे. इसी तरह रक्सौल देवघर एक्सप्रेस ट्रेन रविवार, मंगलवार व गुरुवार को रवाना होगी रक्सौल से 5.15 सुबह में खुलेगी समस्तीपुर 9.50 पहुंचेगी. देवघर 16:45 में ट्रेन पहुंचेगी. 17:45 में यह रवाना होगी. जो रात में 2:40 में समस्तीपुर जंक्शन आयेगी. इसी तरह जयनगर आसनसोल एक्सप्रेस 05597/98 संख्या के साथ रवाना होगी. गुरुवार, शुक्रवार और रविवार यह ट्रेन चलेगी. जयनगर से 22:00 बजे खुलेगी और आसनसोल 11:30 में पहुंचेगी. समस्तीपुर यह ट्रेन रात में 12:45 बजे आयेगी. अप में इस ट्रेन का सहरसा पहुंचने का समय सुबह 4:30 होगा और खुलने का निर्धारित समय 4:40 होगा. जबकि देवघर से सरायगढ़ जाने वाली ट्रेन सहरसा रात्रि 8:40 पर पहुंचेगी और 8:50 पर खुलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है