डिजनी प्लस हॉट स्टार पर आ रही है संचिता बासु की वेब सीरीज

डिजनी प्लस हॉट स्टार पर आ रही है संचिता बासु की वेब सीरीज

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 6:02 PM
an image

आयुष, सहरसा बिहार के सहरसा जिला के सलखुआ प्रखंड के महादेव मठ निवासी अभिनेत्री संचिता बासु साउथ मूवी में नाम कमाने के बाद अब बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. इस महीने संचिता की भारत के नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉट स्टार पर वेब सीरीज आ रही है. जिसका ट्रेलर भी डिजनी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज कर दिया है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. 22 नवंबर को होंगी रिलीज लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर सलखुआ पहुंची संचिता बासु ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि इस महीने के 22 तारीख को उनकी डिजनी प्लस हॉट स्टार पर वेब सीरीज आ रही है. जिसका नाम ठुकरा के मेरा प्यार है. संचिता के मुताबिक लोगों की हमेशा से मांग थी कि वो हिंदी प्रोजेक्ट्स करें. अब उनकी शिकायत मैंने खत्म कर दी है. ट्रेलर आ चुका है जिसे खूब प्यार मिल रहा है एवं 22 नवंबर को वेब सीरीज भी आ रही है. शानविका के किरदार में आयेंगी संचिता नजर श्रद्धा पासी जयरथ द्वारा निर्देशित सीरीज दिल झकझोर देने वाली कहानी पर बनी है. शो में संचिता बासु ने शानविका चौहान का किरदार निभाया है. वहीं फ़िल्म के हीरो धवल ठाकुर ने कुलदीप का किरदार निभाया है. धवल ठाकुर फ़िल्म अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के भाई हैं. इस सीरीज में इन्ही दोनों किशोरों की कहानी दिखाई गयी है. जो एक-दूसरे के प्यार में हैं. जाति एवं वर्ग अलग होने की वजह से इनके रास्ते अलग हो जाते हैं. यह सीरीज उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित बताई जा रही है. लखनऊ में हुई शूटिंग अपनी नई वेब सीरीज को लेकर एक्साइटेड अभिनेत्री संचिता बासु बताती है कि इसी वर्ष के सितंबर महीने में इस सीरीज की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे हुई थी. शानविका का किरदार अदा करना शानदार अनुभव रहा. उम्मीद है जनता जनार्दन को भी उनका यह किरदार पसंद आएगा. संचिता ने बताया कि सीरीज में गोविंद पांडेय जी, अनिरुद्ध धवे जी, पुनीत सिंह जी जैसे शानदार कलाकार हैं. जिनके साथ काम करना उनका सौभाग्य रहा. छठ में दिया अर्घ लोक आस्था के महापर्व छठ पर अपने गांव सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के महादेव मठ पहुंची अभिनेत्री संचिता बासु ने बताया कि वह बीते दो नवंबर को ही गांव पहुंची. उनकी दादी छठ व्रत करती है एवं उनके साथ इस पर्व में शामिल होना काफ़ी खास होता है. वहीं शुक्रवार को खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैशर ने संचिता बासु के घर पहुंच उनसे मुलाकात की एवं उन्हें उनके आगामी प्रोजेक्ट के लिए शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version