स्वच्छता कर्मियों ने कचरा प्रबंधन डब्लूपीओ के सामने किया विरोध-प्रदर्शन

स्वच्छता कर्मियों ने कचरा प्रबंधन डब्लूपीओ के सामने किया विरोध-प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 5:38 PM

बनमा ईटहरी . प्रखंड के सहुरिया पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने रविवार को कचरा प्रबंधन डब्लूपीओ के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही पंचायत सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया. उनका कहना था कि उनलोगों को पांच महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जबकि नियमित रूप से कचरा उठाव संबंधी कार्य करते आ रहे हैं. साथ ही स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि कचरा उठाने वाला ठेला गाड़ी की मरम्मत भी खुद से करना पड़ता है. झाड़ू भी खुद से खरीदना पड़ता है. जिसके बाद पंचायत सचिव स्यामनंद राम ने कहा था कि आपलोग अपना पैसा लगाइए वाऊचर बना कर मुझे दे दीजिएगा भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन वाउचर दिए दो महीना हो गया एक रुपया भी नहीं मिला. इतना ही नहीं पांच महीने से वेतन का इंतजार करते करते दुर्गा पूजा, दीवाली, छठ पूजा बीत गया. लेकिन पंचायत सचिव के मनमानी के कारण एक भी स्वच्छताकर्मी को वेतन नहीं मिल पाया है. इसकी जानकारी सहुरिया पंचायत के मूखिया मो ईशा को भी दिया. उन्होंने पंचायत सचिव से बात कर वेतन भुगतान करने को कहा. लेकिन कुछ नही हुआ. पांच महीने से वेतन नहीं मिलने से हमें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विरोध प्रदर्शन करने वाले कर्मियों में पर्यवेक्षक शुभाष कुमार, स्वच्छताकर्मी चुन्ना कुमार, मो. काशिद, कैलाश राम, शंकर पासवान, शंकर रजक, लक्ष्मी सादा, विजेंदर सादा, प्रकाश पासवान, अशोक महतो, खिखर सादा शामिल थे. उन्होंने प्रखंड पदाधिकारी से मांग किया कि पंचायत सचिव की मनमानी पर रोक लगा ह समस्याओं का समाधान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version