Loading election data...

संस्कृत विश्व की पहली भाषाः चेयरमैन

संस्कृत विश्व की पहली भाषाः चेयरमैन

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 6:40 PM

विश्व संस्कृत दिवस पर ईस्ट एन वेस्ट में वार्षिक पूजा का हुआ आयोजन सहरसा . स्थानीय पटुवाहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बीते 13 वर्षों से सावन शुक्लपक्ष पूर्णिमा तिथि को विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर वार्षिक शांति पूजा का आयोजन किया गया. यह पूजा हर साल ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन द्वारा किया जाता है. इस वर्ष पंडित प्रो.डॉ सुमन कुमार ठाकुर के निर्देशन में सर्व छात्र व महाविद्यालय परिवार के कल्याणार्थ सत्यनारायण स्वामी का पूजा अर्चन किया गया. विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने कहा कि संस्कृत विश्व की पहली भाषा है. जिसके द्वारा विश्व कल्याण की बात की जाती है. साथ ही भारतीय संस्कृति की रक्षा तभी संभव है जब संस्कृत की रक्षा हो. इस मौके पर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली ईस्ट एन वेस्ट के समन्वयक प्रो सुज्वल कुमार चौधरी ने कहा कि संस्कृत कर्मकाण्ड की भाषा नहीं है. बल्कि आधुनिक काल में वैज्ञानिक की भाषा है. इस मौके पर प्रो डॉ सुमन कुमार ठाकुर ने कहा कि संस्कृत के उत्थान में ही भारत का उत्थान है. भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए संस्कृत को अपनाना होगा. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक सह जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ बसंत कुमार मिश्रा, श्रीनिवास, अखिलेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version