20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक पंचायत में लगाना है 15-15 यूनिट पौधे

डीपीओ ने पौधारोपण के लिए मनरेगा पीओ व पीआरएस के साथ की समीक्षात्मक बैठक

डीपीओ ने पौधारोपण के लिए मनरेगा पीओ व पीआरएस के साथ की समीक्षात्मक बैठक बनमा ईटहरी बुधवार को प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में मनरेगा डीपीओ नीरज कुमार ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मो जियाउद्दीन अहमद की मौजूदगी में डीपीओ ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जल जीवन हरियाली योजना अन्तर्गत 15-15 यूनिट पौधरोपण प्रत्येक पंचायत में लगाना है. पौधे सरकारी नर्सरी या जीविका दीदी के नर्सरी से उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करें. ताकि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण हो सके. मालूम हो कि योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत के पीआरएस, मुखिया या वार्ड सदस्य से संपर्क कर सकतें है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास 200 पौधों के लिए जगह उपलब्ध होनी चाहिए. यदि आपके पास उतनी जमीन नहीं है तो मनरेगा योजना में दो-तीन परिवारों के लिए 200 पौधे लगाने का प्रावधान है ताकि छोटे किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकें. विभाग द्वारा निजी भूमि पर लगाये गये पौधों की सुरक्षा के लिए हैंडपंप या ट्रॉली के साथ सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाती है. निजी भूमि के मामले में यदि दो यूनिट के ग्रुप 200 मीटर के अंदर उपलब्ध हैं तो उन दोनों इकाइयों के लिए एक हैंड पंप दिया जा सकता है. वहीं निजी भूमि पर क्लस्टर उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में प्रत्येक इकाई में एक हैंड पंप की व्यवस्था है. इतना ही नहीं, निजी भूमि में लगाये गये पौधों के रख-रखाव के लिए मनरेगा लेख योजना से पौधरोपण वर्ष से अगले पांच वर्ष तक प्रति माह 8 दिन का भुगतान 1960 रुपये का पारिश्रमिक के तौर पर दियें जाने का प्रावधान है. मौके पर पीटीए सुमन कुमार, जेई रिंकू कुमारी, पीआरएस सुमित कुमार, शंभु कुमार, सुभाष चौधरी, राजीव साह, अजय कुमार, ब्रजेश कुमार, ऑपरेटर राजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें