21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन द्वारा भव्य सरबा सद्भावना यात्रा छह को

231 दीप प्रज्वलन बाबाजी का दर्शन पूजन के साथ यात्रा सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी.

सहरसा मिथिला के महान संत अष्टसिद्धियां प्राप्त योगेश्वर बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं के 231वें जन्मोत्सव सह महानिर्वाण दिवस विवाह पंचमी छह दिसंबर के अवसर पर गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी भव्य सरबा सद्भावना यात्रा का आयोजन किया जायेगा. सरबा सद्भावना यात्रा का कार्यक्रम सुबह पांच बजे से बाबाजी कुटी बनगांव में भजन कीर्तन के साथ आरंभ होगी. जिसके बाद सुबह सात बजे से पंचोपचार पूजा, 231 दीप प्रज्वलन एवं महाआरती के साथ सुबह नौ बजे यात्रा आरंभ होगी. जो बाड़ा बाबाजी कुटी, सिहौल बाबाजी कुटी होते बिहरा पहुंचेगी. जहां से मुख्तार मंदिर पंचगछिया बरहशेर, पुरुषोत्तमपुर पुरीख के मुख्य मार्ग से होते हुए बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं के जन्मस्थली परसरमा बाबाजी कुटी पर जायेगी. जहां 231 दीप प्रज्वलन बाबाजी का दर्शन पूजन के साथ यात्रा सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी. जो मुख्तार मंदिर बरहशेर पंचगछिया पर रुकेगी. जहां 231 दीप प्रज्वलन के साथ बाबाजी के सभी चरणानुरागियों के लिए महाप्रसाद अल्पाहार की समुचित व्यवस्था होगी. जिसके बाद मुख्तार मंदिर से यात्रा आरंभ होगी. जो बिहरा दौरमा, अगवानपुर होते मत्स्यगंधा बाबाजी कुटी पहुंचेगी. जहां 231 दीप प्रज्वलन, बाबाजी का दर्शन पूजन, प्रसाद के साथ वहां से इंदिरा गांधी चौक, आजाद स्मृति स्थल, वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, डीबी रोड, शंकर चौक, महावीर चौक, रिफ्यूजी कॉलोनी होते शहीद रमण गैस गोदाम के रास्ते नाथ बाबा स्थान कहरा पहुंचेगी. जहां बाबाजी के जीवन चरित्र पर परिचर्चा, भव्य भजन संध्या कार्यक्रम, 231 दीप प्रज्वलन महाआरती एवं महाभोग प्रसाद के साथ यात्रा का समापन किया जायेगा. ………………………………………………………………………………. विकसित भारत युवा संवाद में भाग लेने से प्रधानमंत्री के साथ सीधा संवाद का मिलेगा मौका सहरसा मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव पुर्नकल्पित रूप में विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जाना तय किया है. इस कार्यक्रम के तहत माय भारत प्लेटफार्म पर युवाओं के लिए डिजिटल क्विज प्रतियोगिता 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने एवं भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल करने का अवसर होगा. इससे राजनीति एवं नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी. युवा उत्सव का प्रथम चरण का कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा समस्त जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. दूसरे चरण में इन प्रतियोगिता को शामिल किया गया है. प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को 11 व 12 जनवरी को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने एवं अपने विचार सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखने का अवसर प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें