सरबा सदभावना यात्रा आज, तैयारी पूरी

सरबा सदभावना यात्रा आज, तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 6:07 PM

सहरसा . हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी मिथिला के महान संत, नाथ संप्रदाय के योगेश्वर बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं के 231वें जन्मोत्सव सह महानिर्वाण दिवस के अवसर पर भव्य सरबा सद्भावना यात्रा का आयोजन बनगांव बाबाजी कुटी से शुक्रवार को आरंभ होगा. विवाह पंचमी के दिन छह दिसंबर को दिन के नौ बजे सरबा सदभावना यात्रा आरंभ होगी. जो बनगांव से बाड़ा बाबाजी कुटी, सिहौल बाबाजी कुटी, बिहरा, मुख्तार मंदिर पंचगछिया बड़हशेर, होते बाबाजी के जन्मस्थली सुपौल परसरमा बाबाजी कुटी पर जायेगी एवं वहां से वापस मुख्य मार्ग पुरीख, मुख्तार मंदिर, बिहरा, दौरमा, अगुवानपूर, मत्स्यगंधा बाबाजी कुटी, आजाद स्मृति स्थल, वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, शंकर चौक, महावीर चौक, रिफ्यूजी कॉलोनी होते कहरा बाबाजी कुटी पहुंचेगी. जहां बाबाजी के जीवन चरित्र पर परिचर्चा, भव्य भजन संध्या कार्यक्रम, महाआरती एवं महाभोग प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. जिसमें सारेगामापा के चर्चित चेहरा सहरसा के लाल जय झा के साथ सामाजिक कार्यों में अग्रण्य सामाजिक संगठनों एवं व्यक्तियों के सम्मान का कार्य आयोजित होगा. यात्रा का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन, नगर निगम महापौर बैनप्रिया, भाजपा नेत्री लाजवंती झा, बनगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य संयुक्त रूप से करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में गोस्वामी लक्ष्मीनाथ सेवा मिशन अध्यक्ष धनंजय कुमार झा, उपाध्यक्ष रणविजय झा, राजेश झा मंटू, महासचिव शैलेश झा, कोषाध्यक्ष भरत झा, संयोजक राहुल बिलटू सहित अन्य लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version