विद्यालय के स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों ने पेश किया मनमोहक प्रस्तुति
अभिभावक एवं शिक्षक पूरी तरह सहयोग करें.
सौरबाजार नगर पंचायत स्थित एफडीपी स्कूल के 11वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को स्कूली बच्चों ने शिक्षा, देशभक्ति, दहेजप्रथा, बाल विवाह, शराबबंदी जैसे कुरीतियों को दूर करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम के साथ मनोरंजन कार्यक्रम किया. सोशल मीडिया के प्रति बच्चों एवं युवाओं के झुकाव के कारण हो रही परेशानियों को बच्चों ने दिखाते बच्चों को मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए जागरूक किया. इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ विद्याचरण, थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती, नप चेयरमैन मो आरिफ खां, उप चेयरमैन दुर्गाकांत उर्फ मोल झा, चंदौर पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश कुमार, समाजसेवी ओमप्रकाश मुन्ना एवं विद्यालय प्राचार्य योगेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. इन्हें आगे बढ़ाने में अभिभावक एवं शिक्षक पूरी तरह सहयोग करें. अपने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखने की सलाह देते अतिथियों ने कहा कि आज जिन बच्चों के हाथ में किताब काॅपी व कलम होनी चाहिए उनके हाथ में मोबाइल फोन दिखाई दे रहा है जो चिंता का विषय है. विद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र कुमार ने 11 वर्षों में हुई विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते आगे की रणनीति को बताया. विद्यालय की छात्रा एकता कुमारी, साक्षी कुमारी, आयुषी कुमारी, किशोर कुमार, सुशांत कुमार, ऋषी कुमार, प्रियदर्शी कुमार की प्रस्तुति सराहनीय रही. मौके पर शिक्षक अभिनंदन कुमार, रंजीत कुमार, सोनू कुमार, रत्नेश कुमार, विवेकानंद झा, पपलेश कुमार, रेखा कुमारी, अन्नु कुमारी, सुशीला कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है