विज्ञानी तरीके से खेती करने पर कम लागत में होगा अत्यधिक पैदावारः डॉ नित्यानंद

विज्ञानी तरीके से खेती करने पर कम लागत में होगा अत्यधिक पैदावारः डॉ नित्यानंद

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 6:08 PM

सोनवर्षाराज. मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में सोमवार को रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ अरविंद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. आयोजित कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र अगवानपुर के डॉ नित्यानंद राय ने किसानों को रबी फसल की बुआई से लेकर उसके रख रखाव एवं खाद की संतुलित मात्रा उपयोग करने के तौर तरीके को विस्तारपूर्वक चर्चा करते मिट्टी जांच, बीज उपचार एवं यांत्रीकरण के संबंध में जानकारी दी. वहीं उन्होंने किसानों को पारंपरिक रूप से की जाने वाली खेती के बजाय विज्ञानी तरीके से खेती करने पर कम लागत में फसल की अत्यधिक पैदावार होने की बात कही. मौके पर एपीएम अभय कुमार सिंह, दिनेश चौधरी, कृषि समन्वयक अशोक कुमार ब्रह्मचारी, प्रभाकर कुमार, विरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, आशीष कुमार, श्रवण कुमार सिंह चुन्नु, पंकज कुमार, दीपक कुमार सिंह, सहित किसान सलाहकार व किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version