एसडीओ व डीएसपी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण
थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
सत्तरकटैया एसडीओ प्रदीप कुमार व डीएसपी अलोक कुमार ने रविवार को मतगणना केंद्र का जायजा लिया. उन्होंने महंथ सरयुग दास उच्च विद्यालय मेनहा पहुंचकर स्ट्रांग रूम को देखा तथा बीडीओ रोहित कुमार साह व थानाध्यक्ष निवास कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. …………………………………………………………………………………… पैक्स चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज अध्यक्ष पद पाने की ललक में कई नामचीन हस्ती लगे हैं दौर में महिषी प्रखंड क्षेत्र के कुल उन्नीस पंचायतों में राजनपुर पंचायत को छोड़ शेष सभी पंचायतों में तीसरे चरण में 29 नवंबर को संभावित पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है. पैक्स में मोटी कमाई को भांप विभिन्न पंचायतों से कई नामचीन हस्ती भी चुनावी दौर में कूद चुके है. पंचायतों के मुखिया, पूर्व मुखिया, पूर्व प्रमुख सहित कई लोग अपने पक्ष के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर अपना दाव पेंच खेल रहे हैं. नामांकन व संवीक्षा के दौरान सभी दावेदारों के नामांकन को वैध पाया गया. एक दर्जन अध्यक्ष पद के दावेदार अपना नाम वापसी कर चुनावी दौर से स्वयं को बाहर कर लिया है. निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक पस्तवार पंचायत में कार्यकारिणी सदस्यों के नूयनतम संख्या में भी नामांकन नहीं होने से मतदान नहीं होने की संभावना प्रबल है. ग्राम पंचायत बघवा में 1883, आरा में 1806, ऐना में 1966, भेलाही में 2561, घोंघेपुर में 2490, झाड़ा में 1770, कुंदह में 1490, महिसरहो में 1990, महिषी उत्तरी में 1368, महिषी दक्षिणी में 1524, मनोवर में 2309, नहरवार में 2793, सिरवार विरवार में 2098, तेलहर में 1837, तेलवा पूर्वी में 2701, तेलवा पश्चिमी में 2898 व बीरगांव में 2323 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. क्षेत्र से मजदूरों के पलायन के कारण मतदान प्रतिशत में कमी होने की भी संभावना प्रबल है. उम्मीदवार अहले सुबह से देर शाम तक मतदाताओं के संपर्क में दिन रात एक करने में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है