आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुरली बसंतपुर पंचायत सरकार भवन में लगा शिविर, कहरा जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को मुरली बसंतपुर पंचायत सरकार भवन में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड, अंचल, शिक्षा सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मी अपने अपने शिविर में मौजूद रह कर मुरली बसंतपुर पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना और निदान का आश्वसन दिया. एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने बुधवार को आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण भी किया. देर से शिविर में पहुंचने वाले कर्मियों को कड़ी फटकार भी लगायी. शिविर में मौजूद बीडीओ कुमारी सपना को शिविर में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश देने के साथ साथ आवश्यक निर्देश भी दिया. शिविर में पंचायत के लोगों को आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान आधार कार्ड वेंडर के नहीं रहने के कारण नहीं हो सका. जिसका मुरली बसंतपुर पंचायत के लोगों को अन्य जगह भटकना पड़ा. मुखिया मंजू देवी, प्रखंड श्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार शर्मा, स्वच्छता समन्वयक दिवाकर सचिन, सिकंदर कुमार साह, सोनाली सहगल, नीतीश कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य प्रखंड, अंचल, कृषि, जीविका सहित अन्य विभागों के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है