Loading election data...

कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों का एसडीओ ने लिया जायजा

मेले की तैयारी जोरो पर

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:10 PM

सौरबाजार. प्रखंड क्षेत्र के कांप में आयोजित होने वाली राजकीय कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी को लेकर बुधवार को सदर एसडीओ प्रदीप झा ने आयोजन स्थल कांप का जायजा लिया. जहां उन्होंने बिहार सरकार कला संस्कृति विभाग, पटना द्वारा जारी गाइडलाइंस को पालन करने को लेकर बीडीओ नेहा कुमारी एवं थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. वहीं कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष यशवंत कुमार यादव से महोत्सव स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में लाइट्स की उपयुक्त मात्रा में व्यवस्था, जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देश को पालन करने, जगह-जगह बेरिकेडिंग, वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा समेत अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बीडीओ व थानाध्यक्ष को महोत्सव की जो तैयारी होगी, उसकी विशेष तौर पर निगरानी रखने को निर्देशित किया. वहीं एसडीओ ने बताया कि आयोजन स्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं. जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को समर्पित की जायेगी. वहां से जारी निर्देशानुसार आगे की तैयारी की जायेगी. वहीं इस राजकीय कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव कांप का शुभारंभ जिला प्रशासन के द्वारा 15 नवंबर को किया जायेगा. सुप्रसिद्ध मैथिली कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाना है. मेला का समापन 21 नवंबर को किया जायेगा. मौके पर सचिव उमाकांत मालाकार, संरक्षक अनमोल भगत, सह संरक्षक हरे राम कुमार, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार गुप्ता, व्यवस्थापक बिजेंद्र कामती, सह सचिव सुजित कुमार, अनमोल यादव समेत अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 08 – कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव स्थल का जायजा लेते एसडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version