12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटरी के उस पार हो दूसरा थाना स्थापित – अर्जुन चौधरी

पटरी के उस पार हो दूसरा थाना स्थापित - अर्जुन चौधरी

पुलिस अधीक्षक के साथ जिला व्यापार संघ की हुई बैठक, व्यापारियों से अपनी दुकान के आगे सीसीटीवी कैमरा लगाने का किया आग्रह सहरसा . पुलिस अधीक्षक हिमांशु के आह्वान पर बुधवार को जिला व्यापार संघ के पदाधिकारियों व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले में विधि व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक सुझाव मांगा गया. साथ ही पुलिस प्रशासन व स्थानीय व्यापारिक संगठनों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की पहल की गयी. जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष अर्जुन चौधरी ने कहा कि जिले का भौगोलिक विस्तारीकरण एवं शहर पटरी के कारण दो भागों में विभक्त है. जिससे एक थाना से अपराध नियंत्रण में परेशानी आ रही है. इसलिए पटरी के उस पार दूसरा थाना को स्थापित करने के लिए बिहार सरकार को स्थानीय प्रशासन द्वारा अनुशंसा किए जाने की मांग की. साथ ही पुलिस गश्ती को बढ़ाने की मांग की गयी. साथ ही कोरेक्स बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. वहीं पुलिस प्रशासन ने स्थानीय व्यापारियों से अपील की कि अपनी दुकान के आगे सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगायें. साथ ही आश्वासन दिया कि कोई घटना होने पर सिर्फ वहां से पेन ड्राइव में फुटेज लिया जायेगा व उनके डीवीआर को नहीं लिया जायेगा. पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों से यह भी अनुरोध किया कि अपनी दुकान के आगे सड़क पर लोहे का डिवाइडर लगाकर उस पर अपनी दुकान का विज्ञापन कर सकते हैं. बैठक में पुलिस प्रशासन की तरफ से मुख्यालय डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी, थानाध्यक्ष सहित जिला व्यापार संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, सचिव विकास गुप्ता, उपाध्यक्ष शमशाद हसनैन गुड्डू, संगठन सचिव आशीष सिंह टिंकू, उमाशंकर जायसवाल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें