पुलिस काे आता देख फायरिंग करते भाग निकले अपराधी

पुलिस काे आता देख फायरिंग करते भाग निकले अपराधी

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:09 PM

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस चर्चित अपराधी रामरत्न सिंह उर्फ राम सिंह के गिरोह के सदस्यों के साथ होने की मिली थी सूचना. पतरघट. पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्दी फाड़ी टोला बस्ती के समीप बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना पर छापेमारी के लिए गयी पुलिस की अपराधियों से भिड़ंत हो गयी. पुलिस से घिरते देख अपराधी पुलिस पर गोली फायरिंग करते मौके से भागने में सफल रहा. बाद में पतरघट पुलिस को उक्त जगह से अपराधियों की तीन बाइक, एक कट्टा, पांच कारतूस व दो खोखा लेकर वापस थाना आना पड़ा. आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अपने नेटवर्क का जाल बिछा रखा है. लेकिन अपराधी भी मौका पाकर छोटी मोटी आपराधिक घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा है. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली कि भद्दी फाड़ी टोला नहर के पास पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत पामा निवासी चर्चित अपराधी रामरत्न सिंह उर्फ राम सिंह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ फाड़ी टोला निवासी बिनो सादा के टाट फूस के घर के पीछे इकठ्ठा होकर नशापान कर रहा हैं तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. मिली सूचना के आधार पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना देते सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए उनके अलावा पुअनि नीरज कुमार पासवान, पुअनि सोनू कुमार सहित पुलिस बल के साथ उक्त जगह पर पहुंचे. जहां पुलिस बल को देखते ही चार अपराधी व अन्य अज्ञात पुलिस पर फायरिंग करते मौके से भागने में सफल रहे. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों की तीन बाइक में एक बुलेट, एक राइडर बाइक, एक एचएफ डिलक्स बाइक, एक कट्टा, पांच जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद किया. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने चार चिन्हित एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई शुरू कर दी है. ………………………………………………………………………………………… कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप सहरसा . सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के बलुआहा वार्ड नंबर 8 निवासी स्व माधो यादव की 55 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी ने अपने पड़ोसी कमल किशोर, उसकी पत्नी हिप्पू देवी और उसके पुत्र रोबिन कुमार व संजीव कुमार के ऊपर जबरन उनके हिस्से की बांस काट लेने और विरोध किए जाने पर कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर सिर फोड़ देने को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. घायल का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं सदर थाना की पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version