सहरसा . बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के चयन के लिए ओपन ट्रायल स्टेडियम में पूर्व रणजी क्रिकेटर रोशन सिंह धोनी व कुंदन सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ. इसमें बिहार प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 45 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया. 24 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करके उसमें से फाइनल 14 दिव्यांग खिलाड़ियों का सलेक्शन किया जायेगा. फाइनल 14 की घोषणा सलेक्शन कमिटी द्वारा जल्द घोषित की जाएगी व स्पेयर खिलाड़ियों का जल्द बिहार डिसेबल्ड क्रिकेट लीग कराया जायेगा. ओपन ट्रायल में धोनी ने चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष पूरा किया. उनको बुके देकर डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं सदस्यों ने सम्मानित किया. रोशन सिंह धोनी ने इस ट्रायल में दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी किया व कुछ टिप्स देने के साथ शुभकामना दी. डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता व सचिव रंजित कुमार शर्मा ने इस बेहतरीन आयोजन के लिए खिलाड़ी पंकज कुमार के मेहनत की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है