12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व हिंदी दिवस पर एमएलटी कॉलेज में हुई संगोष्ठी

विश्व हिंदी दिवस पर एमएलटी कॉलेज में हुई संगोष्ठी

सहरसा. एमएलटी कॉलेज में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को संगोष्ठी आयोजित की गयी. संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. पवन कुमार ने किया. संगोष्ठी को संबोधित करते प्रधानाचार्य प्रो डॉ पवन कुमार ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस वैश्विक स्तर पर प्रभावी हो इसके लिए व्यापक स्तर पर पर्यालोचन की आवश्यकता है. विदेश में हिंदी को सफल करने के लिए विदेशी व हिंदीतर भारतीय विद्वानों के मध्य गंभीर अंतरसंवाद अपेक्षित है. उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों से हिंदी की वैश्विक प्रतिष्ठा के लिए काम करने का आह्वान किया. गोष्ठी में ऑनलाइन माध्यम से जुड़ते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के सहायक प्राध्यापक डॉ अभिषेक नाथ ने अमेरिका, जर्मनी, रूस, फिजी जैसे कई देशों में हिंदी की स्थिति का जिक्र कर हिंदी के प्रचार-प्रसार के नए परिप्रेक्ष्य खोजने पर बल दिया. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ उदय कुमार ने कहा कि हिंदी से जुड़े हुए आयोजन जब चिंतन एवं मनन का मंच बनेंगे तभी वह सच्चे उत्सव धर्मी आयोजन होंगे. उन्होंने वैश्विक परिप्रेक्ष्य में हिंदी की प्रतिष्ठा के लिए हिंदी के प्राध्यापकों एवं शिक्षकों के योगदान का जिक्र किया. डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार दास एवं डॉ संजीव कुमार झा ने कहा कि भाषा संघर्ष की नहीं प्रेम की वाहिका होती है. भारतीय समाज के वर्तमान सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक ढांचे में सार्वभौम प्रेम की वाहिका बनकर ही हिंदी देश एवं विदेश में प्रतिष्ठित हो सकती है. कार्यक्रम में छात्रों द्वारा प्रतिष्ठित हिंदी कवि निराला द्वारा रचित कविता भारती जय विजय करे का पाठ किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ मयंक भार्गव व धन्यवाद ज्ञापन डॉ बलवीर झा ने किया. कार्यक्रम में डॉ सुमन कुमार, डॉ संयुक्ता, डॉ दीप्ति, डॉ वीणा कुमारी, डॉ निहारिका, डॉ कौशल झा, डॉ बीएन झा, ऋषि झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें