संविधान की रक्षा व महापुरुषों के सम्मान विषय पर संगोष्ठी आयोजित

संविधान की रक्षा व महापुरुषों के सम्मान विषय पर संगोष्ठी आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 5:26 PM

नवहट्टा. प्रंखड के अंग्रेजी पाड़, गोपीपुर व पट्टी बड़गांव में कांग्रेस पार्टी जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान”” के तहत संविधान की रक्षा व महापुरुषों के सम्मान विषय पर संगोष्ठी आयोजित की. प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव की अध्यक्षता व सत्य नारायण चौपाल के संचालन में हुई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए एआईसीसी सदस्य डॉ तारानंद सादा ने कहा कि यह अभियान महापुरुषों के प्रति भाजपा नेताओं की ओछी मानसिकता के खिलाफ जन जाग्रति के लिए है. महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और संविधान को सम्मानित करने के लिए है. क्योंकि इन पर सरकार द्वारा हमले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर सकती. पार्टी के नेताओं ने अपने खून पसीने से आजाद भारत की नींव रखी. इस आधुनिक भारत को सजाया संवारा है. कांग्रेस बाबा साहेब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग पर अडिग है. जिला अध्यक्ष मुकेश झा ने कहा कि आजादी के आंदोलन में कई महापुरुषों ने कुर्बानी दी. स्वतंत्र भारत में देश की एकता, अखंडता व संप्रभुता की रक्षा के लिए महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी आदि ने अपनी जान गंवा दी. आज भाजपाइयों के लिए महापुरुषों के अपमान करने का चलन ने जोर पकड़ लिया है. सड़क से संसद तक पार्टी के नेता कार्यकर्ता डंटे रहेगें. इसमें भरत झा, जियाउद्दीन, हासिम, उमेश सादा आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version