11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर के गड्ढ़े से अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

नहर के गड्ढ़े से अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल एफएसएल टीम ने घटनास्थल से उठाये विभिन्न आवश्यक सामग्री सौरबाजार . थाना क्षेत्र के हनुमान नगर व भगवानपुर के बहियार से गुजरने वाली नहर के गड्ढ़े में अज्ञात युवती का शव मिलने की जानकारी बहियार गए लोगों को मिलते ही मंगलवार को आसपास के गांव में सनसनी फ़ैल गयी. नहर के गड्ढ़े में शव मिलने की जानकारी आसपास के लोगों ने सौरबाजार थाना को दिया. शव मिलने की सूचना मिलते ही सौरबाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंच तहकीकात करते घटनास्थल पर बैरिकेडिंग कर दिया. घटना की जानकारी सदर एसडीपीओ व एफएसएल टीम को दिया. जिसके बाद सौरबाजार सीओ सहित अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में नहर से अज्ञात युवती के शव को निकाला गया. शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि करीब दस से पंद्रह दिन पूर्व ही किसी ने शव पर तेजाब डालकर उसे दफना दिया गया है. सौरबाजार पुलिस व एफएसएल की टीम वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए उनके बाल, मिट्टी जैसी अन्य चीजें अपने साथ ले गयी. सौरबाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गयी की हनुमान नगर नहर में किसी शव को दफनाया गया है. जिससे आस-पास के लोगों को बदबू आ रही है. जिसके आधार पर घटनास्थल पर पहुंच गड्ढे को खोदा गया व लाश को बाहर निकाला गया. जो सड़ी गली हालत में थी. जिसकी सूचना पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार भी पहुंचे एवं आवश्यक कार्रवाई करते शव को शिनाख्त के लिए आगे की कार्रवाई को लेकर सौरबाजार थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एफएसएल की टीम ने बरामद शव के बाल का सेंपल लिया. जिससे किसी लड़की का शव होने की बातें कही गयी है. शव को देखने के लिए नहर के दोनों तरफ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, सीओ विद्याचरण व राजस्व कर्मचारी द्वारा शव की आवश्यक प्रक्रिया करते पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से शव की जांच के लिए भागलपुर भेजने की बात पुलिस ने कही. लोगों में बरामद शव को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होती रही. जिसके आधार पर पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. मामले में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गड्ढे से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें