कोसी तटबंध के अंदर चिड़ैया में महिला की मौत पर फैली सनसनी
पुलिस ने पीतांबर चौधरी के घर के बरामदा पर से उसकी पत्नी का शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
गले पर पाया गया निशान, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस सलखुआ कोसी तटबंध के अंदर सलखुआ अंचल के चिड़ैया थाना अंतर्गत अलानी गांव के वार्ड नंबर 04 में बुधवार की सुबह 8 बजे अचानक एक महिला की मौत होने की सूचना पर सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची चिड़ैया पुलिस ने पीतांबर चौधरी के घर के बरामदा पर से उसकी पत्नी का शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. मृतक महिला चिड़ैया थाना क्षेत्र के अलानी गांव के वार्ड संख्या चार निवासी पीतांबर चौधरी की 42 वर्षीय पत्नी अनिता देवी है. घटना के संबंध में चिड़ैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी एवं पुलिस बल को जांच के लिए भेजा गया. मृत महिला के गले पर निशान पाया गया. जिससे प्रथम दृष्टिया यह प्रतीत हो रहा कि महिला ने फांसी लगा कर खुदकुशी की है. साथ ही बताया कि घटना का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस उसके स्वजनों से गहन पूछताछ कर रही है. जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि आत्महत्या है या हत्या.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है